भारत का कुल टीकाकरण कवरेज 108 करोड़ के ऐतिहासिक स्तर के पार पहुंचा

दैनिक समाचार

भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए आज 108 करोड़ के पार (108,18,66,715) पहुंच गया। आज शाम 7 बजे तक टीके की 25 लाख से ज्यादा (25,54,917) खुराक लगाई गईं। आज देर रात तक दिन की अंतिम रिपोर्ट तैयार होने के साथ दैनिक टीकाकरण की संख्या में और वृद्धि होने की उम्मीद है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002QSJ6.jpg

जनसंख्या प्राथमिकता वाले समूहों पर आधारित वैक्सीन की खुराकों का अलग-अलग संचयी कवरेज इस प्रकार है:

वैक्सीन की खुराक का संचयी कवरेज
एचसीडब्ल्यूपहली खुराक10379575
दूसरी खुराक9262847
एफएलडब्ल्यूपहली खुराक18372554
दूसरी खुराक16026093
18-44 वर्ष आयु समूहपहली खुराक423842905
दूसरी खुराक150258878
45-59 वर्ष आयु समूहपहली खुराक176204821
दूसरी खुराक98951143
60 वर्ष से ज्यादापहली खुराक110523053
दूसरी खुराक68044846
पहली खुराक दी गई739322908
दूसरी खुराक दी गई342543807
कुल1081866715

आज के टीकाकरण अभियान में अलग-अलग जनसंख्या प्राथमिकता समूहों को वैक्सीन लगाए जाने का विवरण इस प्रकार है :

तारीख:06 नवंबर, 2021 (295वांदिन)
एचसीडब्ल्यूपहली खुराक43
दूसरी खुराक6224
एफएलडब्ल्यूपहली खुराक147
दूसरी खुराक13420
18-44 वर्ष आयु समूहपहली खुराक467879
दूसरी खुराक1287135
45-59 वर्ष आयु समूहपहली खुराक109881
दूसरी खुराक396405
60 वर्ष से ज्यादापहली खुराक64440
दूसरी खुराक209343
पहली खुराक दी गई642390
दूसरी खुराक दी गई1912527
कुल2554917

देश में जनसंख्या के सबसे ज्यादा कमजोर समूहों की कोविड-19 से रक्षा के एक साधन के रूप में टीकाकरण की उच्चतम स्तर पर नियमित रूप से समीक्षा और निगरानी की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *