27 और 28 नवंबर 2021 को भारत, मालदीव और श्रीलंका की प्रमुख समुद्री सुरक्षा एजेंसियों के बीच पहला ‘कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव (सीएससी) केंद्रित ऑपरेशन‘ का आयोजन किया जा रहा है। भारतीय नौसेना (आईएन), मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल (एमएनडीएफ) और श्रीलंकाई नौसेना (एसएलएन) के जहाज और विमान दक्षिणी अरब सागर में तीनों देशों के विशिष्ट आर्थिक क्षेत्रों (ईईजेड) के बड़े इलाके में इस ऑपरेशन में भाग ले रहे हैं और इसका संचालन कर रहे हैं।
यह गौरतलब है कि आईएन, एमएनडीएफ और एसएलएन के बीच एक त्रिपक्षीय टेबल टॉप अभ्यास (टीटीएक्स) 14 और 15 जुलाई 2021 को आयोजित किया गया था। तीनों देशों ने 04 अगस्त 2021 को कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन की 5वीं उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) स्तरीय बैठक में भाग लिया था जिसमें हिंद महासागर क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया गया।
हिंद महासागर क्षेत्र के इस महत्वपूर्ण हिस्से को वाणिज्यिक नौवहन, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और वैध समुद्री गतिविधियों के संचालन के लिए सुरक्षित रखने के उद्देश्य से ‘सीएससी केंद्रित ऑपरेशन‘ आयोजित किया जा रहा है। केंद्रित ऑपरेशन प्रमुख समुद्री सुरक्षा एजेंसियों के बीच आपसी समझ और पारस्परिकता का निर्माण करने में मदद करेगा और इस क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय अपराधों की रोकथाम और उसको दबाने के लिए संस्थागत उपाय प्रदान करेगा। यह समुद्री घटनाओं/दुर्घटनाओं से निपटने के लिए सूचनाओं के आदान-प्रदान और समन्वित संचालन के जरिए परिचालन तालमेल को और बढ़ाएगा।
‘सीएससी केंद्रित ऑपरेशन‘ का संचालन भारत, मालदीव और श्रीलंका के बीच गहरे त्रिपक्षीय जुड़ाव का उदाहरण है, और इस क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए उनकी प्रतिबद्धता को जाहिर करता है।
***