- गोवा ने कांग्रेस को 17 विधायक दिए, अब तक 15 बिक गए, अब सिर्फ 2 बचे हैं, हालांकि चुनाव में अभी कुछ वक्त है- अरविंद केजरीवाल
- गोवा में 27 साल कांग्रेस ने, 15 साल भाजपा ने और 15 साल एमजीपी ने राज किया और इन पार्टियों ने भ्रष्टाचार के शिवाय कुछ नहीं दिया- अरविंद केजरीवाल
- गोवा का 22 हजार करोड़ रुपए का बजट है, यह पैसा इन नेताओं की जेब में जाता है, अब एक-एक पैसा जनता के उपर खर्च होगा- अरविंद केजरीवाल
- 24 घंटे और फ्री बिजली केवल आम आदमी पार्टी को ही देने आता है, इसका हमारे पास कॉपी राइट है- अरविंद केजरीवाल
- आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के 6 महीने के अंदर माइनिंग शुरू की जाएगी और तब तक इस पर निर्भर परिवारों को हर महीने 5-5 हजार रुपए दिए जाएंगे- अरविंद केजरीवाल
- हम 18 साल से उपर की हर महिला को एक-एक हजार रुपए देंगे और गृह आधार को बढ़ाकर एक हजार से ढाई हजार रुपए करेंगे- अरविंद केजरीवाल
- भाजपा नेता बोलते हैं, केजरीवाल जनता को सब फ्री क्यों देता है? मैं उन नेताओं से पूछता हूं, आपकी बिजली, मकान, गाड़ी, हेलीकॉप्टर सब फ्री है की नहीं है – अरविंद केजरीवाल
- हमारी मां-बहनों को हजार-हजार रुपए मिलेंगे, तो उससे खजाना खाली नहीं होगा, बल्कि उनके आशीर्वाद से गोवा की तरक्की होगी- अरविंद केजरीवाल
- कोरोना के दौरान एक पार्टी वेंटिलेटर, ऑक्सीजन और दवाइयों में लूट कर रही थी और दूसरी पार्टी घर बैठी थी, केवल आम आदमी पार्टी घर-घर जाकर राशन बांट रही थी- अरविंद केजरीवाल
- आपने 15 साल एमजीपी को, 15 साल भाजपा को और 27 साल कांग्रेस को मौका दिया, 5 साल हमें भी देकर देखो, अगर काम न करें, तो हमें उखाड़कर फेंक देना- अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली/गोवा, 21 दिसंबर, 2021
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज गोवा के पणजी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गोवा ने अपनी भ्रष्ट और गंदी राजनीति को खत्म करने का फैसला किया है और इस बार गोवा बदलाव लाएगा। गोवा ने कांग्रेस को 17 विधायक दिए। इसमें से अब तक 15 बिक गए हैं और सिर्फ 2 बचे हैं, हालांकि चुनाव में अभी कुछ वक्त है। गोवा में 27 साल कांग्रेस ने, 15 साल भाजपा ने और 15 साल एमजीपी ने राज किया और इन पार्टियों ने भ्रष्टाचार के शिवाय कुछ नहीं दिया। गोवा का 22 हजार करोड़ रुपए का बजट है। यह पैसा इन नेताओं की जेब में जाता है, लेकिन अब एक-एक पैसा आपके उपर खर्च होगा। ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 24 घंटे और फ्री बिजली केवल आम आदमी पार्टी को ही देने आता है, इसका हमारे पास कॉपी राइट है। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के 6 महीने के अंदर माइनिंग शुरू की जाएगी और तब तक इस पर निर्भर परिवारों को हर महीने 5-5 हजार रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता बोलते हैं कि केजरीवाल जनता को सब फ्री क्यों देता है? मैं उन नेताओं से पूछता हूं कि आपकी बिजली, मकान, गाड़ी, हेलीकॉप्टर सब फ्री है की नहीं है।
गोवा की भाजपा सरकार ने अपनी कैबिनेट में चुन-चुन कर एक-एक हीरे भरे हैं- अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज गोवा के पणजी में एक जनसभा को संबोधित किया। ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे राजनीति नहीं आती है। मेरे को राजनीति समझ में नहीं आती है और गोवा की राजनीति तो बिल्कुल भी समझ में नहीं आती है। कल मैं कहीं बाहर गया था, जब मैं फ्लाइट में बैठा, तब तक गोवा में कांग्रेस के तीन एमएलए थे और जब मैं फ्लाइट से नीचे उतरा, तब तक कांग्रेस के दो एमएलए रह गए थे, एक बिक गया था। आप लोगों ने कांग्रेस को 17 एमएलए दिए। पांच साल पहले कांग्रेस के स्टॉक में 17 एमएलए थे। इसमें 15 बिक गए और अब दो बचे हैं। अभी दो महीने का समय है। थोड़ा सा स्टॉक बचा है। मार्च में ताजा स्टॉक आएगा, अभी भारी छूट है। आखरी स्टॉक जो लेकर जाना चाहे, वो लेकर जा सकता है। यह कांग्रेस का हाल है। आज फ्लाइट में एक गोवा का आदमी मिला। उसने बताया कि गोवा में जो भाजपा सरकार उन्होंने अपनी कैबिनेट में चुन चुन कर एक-एक हीरे भरे हैं। उसने बताया कि एक मंत्री है, उसने सेक्स स्कैंडल किया और उसे इस्तीफा देना पड़ा। एक और मंत्री है, जब कोरोना हुआ, तो वह लोगों की मदद नहीं कर रहा था। वो वेंटिलेटर और ऑक्सीजन और दवाइयों का स्कैम कर रहा था। एक तीसरा मंत्री है, वो गोवा के युवाओं को नौकरी देने के लिए 20-20 लाख रुपए लेता है। एक विधायक है, उस पर छोटे-छोटे बच्चों से रेप करने का आरोप लगा हुआ है। एक और इनका मंत्री है, उसने 50 करोड़ का कांटैक्ट बिना टैंडर किए दे दिया। एक अन्य मंत्री ने पावर स्कैम किया और एक मंत्री ने लेबर स्कैप किया। जबकि एक मंत्री ने कचरे का स्कैम कर दिया।
मुझे राजनीति करनी नहीं आती, काम करना आता है, हम सब मिलकर देश के लिए काम करेंगे- अरविंद केजरीवाल
‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गोवा के लोग बहुत अच्छे हैं, बहुत ईमानदार और मेहनती हैं, लेकिन राजनेता बहुत खराब हैं। 1961 गोवा आजाद हुआ था। पिछले 60 साल के अंदर 27 साल कांग्रेस ने राज किया। 15 साल भाजपा ने राज किया और 15 साल एमजीपी ने राज किया। इन पार्टियों ने भ्रष्टाचार के शिवाय आप लोगों को कुछ नहीं दिया। आपकी सड़कें, स्कूल और अस्पताल बनवाए। यह समय कम नहीं होता है। दिल्ली में हमने पांच साल के अंदर चमत्कार करके दिखा दिया। अभी तक गोवा में चुनाव जीतने के बाद एमएलए बिका करते थे। इस बार पहली बार गोवा के अंदर प्रत्याशी बिक रहे हैं। बाजार में प्रत्याशी बैठे हैं। उनकी बोली लग रही है। रोज सुनने में आता है। जीतने के बाद ये बाजार में आकर बैठ जाएंगे और उसके बाद एमएलए बिकेंगे। ऐसा गोवा आप लोगों को चाहिए। इसे बदलना है। मुझे राजनीति करनी नहीं आती है। मुझे काम करना आता है। मुझे दिल्ली, गोवा और मेरे देश से प्यार है। हम देश के लिए काम करेंगे। गोवा और दिल्ली के लिए काम करेंगे। हमें एमएलए और प्रत्याशी नहीं खरीदने हैं।
हम आपको फ्री बिजली देंगे और बिजली के सभी पुराने बिल माफ करेंगे- अरविंद केजरीवाल
‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज मैं गोवा के विकास के लिए प्लान लेकर आया हूं। यह प्लान आप लोगों के साथ मिलकर बनाया है। पिछले चार पांच महीने में मैं गोवा कई बार आया और लोगों से मिला। उसके आधार पर यह प्लान बनाया है। मैं पूछना चाहता हूं कि 27 साल कांग्रेस ने राज किया, क्या उन्होंने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार दी? 15 साल एमजीपी ने राज किया, क्या उन्होंने आपको भ्रष्टाचार मुक्त सरकार दी। 15 साल भाजपा ने राज किया, क्या उन्होंने आपको भ्रष्टाचार मुक्त सरकार दी? आम आदमी पार्टी गोवा के अंदर पहली भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाएगी। जिसमें बिल्कुल भ्रष्टाचार नहीं होगा। गोवा का 22 हजार करोड़ रुपए का बजट है। यह कम नहीं होता है। गोवा में पैसे की कमी नहीं है। सरकार के पास बहुत पैसा है। यह पैसा इन नेताओं की जेब में जाता है। ये सारा पैसा खा जाते हैं। अब एक-एक पैसा आपके उपर खर्च होगा। एक-एक पैसे से आपकी सड़क, अस्पताल, बिजली बनेगीं। हम एक भी पैसे की चोरी नहीं होने देंगे। हम भ्रष्टाचार कतई नहीं बर्दाश्त करेंगे। हम 24 घंटे बिजली देंगे। गोवा में अभी पावर कट लगते हैं, लेकिन दिल्ली में बिल्कुल पावर कट नहीं लगते हैं। दिल्ली में अब 24 घंटे बिजली आती है। गोवा में भी हमारी सरकार बनेगी, तो हम 24 घंटे बिजली देंगे। दिल्ली में फ्री में बिजली मिलती है। यह चमत्कार है। यह केवल आम आदमी पार्टी को आता है और किसी को नहीं आता है। इसका हमारे पास कॉपी राइट है। किसी भी पार्टी को 24 घंटे बिजली देना और जीरो बिल देना नहीं आता है। आप दिल्ल में रहने वाले अपने परिचितों से पूछ लेना। अगर वहां पर हम फ्री बिजली देते हैं, तब हमें गोवा में वोट देना। मंत्री और नेता हमें गालियां देते हैं कि केजरीवाल फ्री बिजली दे रहा है। जो जनता कहेगी, हम तो वही करेंगे। हमने तय किया है कि हम सिस्टम ठीक करेंगे। एक तरफ आपके जीरो बिल आएंगे और जितने पुराने झूठे बिजली के बिल हैं, वो माफ कर दिए जाएंगे।
ये लोग नौकरी देने के बदले 20-20 लाख रुपए मांगते हैं, हम फ्री में नौकरी देंगे और तब तक तीन-तीन हजार रुपए हर महीने बेरोजगारी भत्ता देंगे- अरविंद केजरीवाल
‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि माइनिंग को बंद हुए 10 साल हो गए और गोवा में भाजपा की 10 साल से सरकार है। इतने साल में भी भाजपा माइनिंग शुरू नहीं कर पाई। अगर 10 साल में भी भाजपा माइनिंग शुरू नहीं कर पाई तो अगले पांच साल में भी ये नहीं कर सकते हैं। इनके वश की बात नहीं हैं। इनकी नियत खराब है। ये माइनिंग शुरू नहीं करेंगे। कांग्रेस और भाजपा वालों की नीयत खराब है। आम आदमी पार्टी सरकार बनने के 6 महीने के अंदर माइनिंग शुरू करेगी। जब माइनिंग शुरू नहीं होती है, तब तक माइनिंग पर निर्भर सभी परिवारों को हर महीने 5-5 हजार रुपए दिए जाएंगे। गोवा के युवाओं को भाजपा और कांग्रेस ने नौकरी नहीं दी, हम युवाओं को नौकरी देंगे। दिल्ली में हमारी सरकार ने 10 लाख लोगों को नौकरी दी है। ये लोग नौकरी देने के बदले 20-20 लाख रुपए मांगते हैं, हम फ्री में नौकरी देंगे। हालांकि इसमें थोड़ा समय लगेगा, लेकिन जब तक नौकरी नहीं मिलती है, तब हम तीन हजार रुपए हर महीने बेरोजगारी भत्ता देंगे। हम अयोध्या और वेलंकन्नी चर्च की फ्री में यात्रा कराएंगे। अभी आम आदमी पार्टी इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर रही है। सभी लोग रजिस्ट्रेशन करा लें। हम सबको यात्रा कराएंगे। अभी दिल्ली से दो ट्रेन अयोध्या गई है। एक-एक ट्रेन में एक-एक हजार लोग थे। एसी ट्रेन थी और एसी होटल में रहने का इंतजाम किया। आना-जाना, रहना और घूमना सब फ्री है। दिल्ली में हम 38 हजार लोगों को अलग-अलग तीर्थ स्थलों की यात्रा करा चुके हैं।
जो सुविधाएं मंत्रियों को फ्री में मिलती है, वो सारी सुविधाएं हम जनता को फ्री में देंगे, हम आम आदमी को खास आदमी बनाएंगे- अरविंद केजरीवाल
‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो महिलाएं वर्किंग नहीं होती हैं, उनको रोजना खर्चें के लिए अपने पति, पिता से पैसे लेने पड़ते हैं। हमारी सरकार बनेगी, तो 18 साल से उपर की हर महिला को एक-एक हजार रुपए देंगे। गृह आधार को बढ़ाकर एक हजार से ढाई हजार रुपए करेंगे। जब से मैने एलान किया है, तब से भाजपा और कांग्रेस वाले मेरे को गालियां दे रहे हैं। ये कहते हैं कि महिलाएं बिगड़ जाएंगी। इससे खजाना खाली हो जाएगा। गोवा का खजाना इन नेताओं ने खाली किया। हमारी मां-बहन को हजार-हजार रुपए मिलेंगे, तो उससे खजाना खाली नहीं होगा। उनके आशीर्वाद से गोवा की तरक्की होगी। केंद्र सरकार एक बहुत बड़े नेता आए थे और उन्होंने मेरे को खूब गालियां दी थी। कहे कि केजरीवाल सब फ्री-फ्री करता जा रहा है। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि नेता जी दिल्ली में आपका जो मकान है, उसकी बिजली फ्री है कि नहीं है। आपका सारा ट्रांसपोर्ट, हेलिकाप्टर, कार आदि सब फ्री है या नहीं है। आपको जो दिल्ली में मकान मिला है, वो फ्री है या नहीं है। आपके घर का पानी फ्री है या नहीं है। प्रमोद सावंत के घर का बिजली, पानी फ्री है या नहीं है। सारे मंत्रियों का फ्री है या नहीं है। इनको फ्री मिले, तो ठीक है। एक-एक मंत्री को चार-चार हजार यूनिट बिजली फ्री मिलती है। मैं गोवा के लोगों को सिर्फ 300 यूनिट बिजली फ्री देता हूं, तो इनका मिर्ची लगती है। यह तो सही नहीं है। जो मंत्रियों को फ्री में सुविधाएं मिलती है, वो सारी सुविधाएं हम जनता को फ्री में देंगे। हम आम आदमी को खास आदमी बनाएंगे। इनको मिर्ची इसलिए लग रही है, क्योंकि हमने जनता को फ्री देना शुरू कर दिया, तो पैसा लूटने के लिए इनके पास पैसा नहीं बचेगा। जो पैसा ये लूटते थे और जो पैसा इनकी जेब में जाता था, अब वो पैसा जनता की जेब में जाना शुरू हो जाएगा।
गोवा में कांग्रेस के पास कोई नेता नहीं है और भाजपा से लोग बहुत नाराज हैं, सिर्फ आम आदमी पार्टी ही एकमात्र उम्मीद है- अरविंद केजरीवाल
‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गोवा में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी, तीन पार्टियां हैं। जब गोवा में कोरोना हुआ, तब एक पार्टी तो वेंटिलेटर, ऑक्सीजन और दवाइयों में लूट रही थी। दूसरी पार्टी घर बैठी थी, केवल आम आदमी पार्टी थी, जो आप लोगों के घर-घर जाकर राशन बांट रही थी। हमने वोट के लिए यह नहीं किया। जब हम राशन बांटने आए, तब हमने ये नहीं कहा कि हमें वोट देना। हमने इंसानियत और जिम्मेदारी के नाते आपको राशन बांटा। अगर मुसीबत में आपके काम नहीं आएंगे, तो क्या फायदा है। एक ही पार्टी है, जो जनता की सेवा करती है और वह आम आदमी पार्टी है। आने वाले चुनाव में हमें केवल पार्टी और चेहरे नहीं बदलने हैं, हमें इस बार पूरे के पूरे सिस्टम को उखाड़ फेंकना है। सारे विधायकों को हरा दो, सारे मंत्रियों को हरा दो, मुख्यमंत्री को बदल दो। पूरा सिस्टम को बदल दो। इस बार आम आदमी को सत्ता को देनी है। इस बार आम आदमी सत्ता के अंदर आएगा। इस बार हम लोगों को कट्टर ईमानदार सरकार बनानी है। हमारे अधिकांश प्रत्याशी और नेताओं को राजनीति नहीं करनी आती है। इनके दिल में गोवा बसता है। ये दिल से चाहते हैं कि गोवा का विकास होना चाहिए। हमारा हर आदमी एक आम आदमी और कट्टर ईमानदार आदमी है। इस बार आम लोगों को हमें जीताना है और सारे नेताओं को उखाड़ फेंकना है। हमारा हर प्रत्याशी चुनाव के पहले एफिडेविड हस्ताक्षर करेगा और हम उसकी कॉपी जनता में बांटेंगे कि मैं अपनी पार्टी नहीं बदलूंगा और अगर पार्टी बदलूंगा, तो आप मेरे उपर केस कर देना। अगर वो पार्टी बदलता है, तो आप उसको कोर्ट में लेकर जाना, उस पर केस कर देना। चाभी हम आपके हाथ में दे रहे हैं। हम अपने पास कोई चाभी नहीं रख रहे हैं। 15 साल आपने एमजीपी को मौका दिया। 15 साल आपने भाजपा और 27 साल कांग्रेस को मौका दिया। अब 5 साल हमें भी देकर देख लो। अगर हम 5 साल में काम न करें, तो हमें उखाड़कर फेंक देना। अगर हमने पांच साल में काम नहीं किए, तो मैं दोबारा आपके पास वोट मांगने नहीं आउंगा। दिल्ली के लोगों ने हमकों एक मौका दिया था। इसके बाद हमें दूसरा और फिर तीसरा मौका दिया है। तीन बार उन्होंने हमें मौका दिया है। दिल्ली के लोग हमें इतनी सीट देते हैं कि दिल्ली से भाजपा और कांग्रस का सफाया हो गया है। गोवा में कांग्रेस तो अब खाली हो गई है और शायद उनके पास कोई नेता नहीं बचा है। भाजपा से लोग बहुत नाराज और गुस्से में हैं कि भाजपा बहुत भ्रष्ट हो चुकी है। भाजपा ने धोखा दिया है। आम आदमी पार्टी एकमात्र उम्मीद है। एक मौका आदमी पार्टी को देकर देखिए।