केजरीवाल सरकार की स्थापित पहली ‘दिल्ली फार्मास्यूटिकल साइंस एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी’ फार्मास्यूटिकल्स के क्षेत्र में गढ़ रही है नए आयाम – मनीष सिसोदिया

दैनिक समाचार
  • शिक्षा मंत्री के रूप में डीपीएसआरयू पहली यूनिवर्सिटी है, जिसकी स्थापना हमने की थी, आज यह संस्थान एकेडमिक के साथ-साथ रिसर्च में भी देश और दुनिया में लहरा रहा है अपना परचम- मनीष सिसोदिया
  • कोविड के बाद मेडिकल और फार्मेसी के क्षेत्र में प्रोफेशनल की बढ़ी जरूरत, डीपीएसआरयू ने आम लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की दिशा में निभाई अग्रणी भूमिका- मनीष सिसोदिया
  • केजरीवाल सरकार के विजन ‘योग के माध्यम से स्वस्थ रहें दिल्ली के लोग’ को डीपीएसआरयू आगे बढ़ाने में निभा रही है अहम भूमिका, दिल्ली की योगशाला के लिए तैयार कर रही है योग शिक्षक- मनीष सिसोदिया
  • यूनिवर्सिटी से हासिल ज्ञान का इस्तेमाल देश के विकास में करें विद्यार्थी- मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली, 22 दिसंबर, 2021

“केजरीवाल सरकार द्वारा स्थापित पहली यूनिवर्सिटी दिल्ली फार्मास्यूटिकल साइंस एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी फार्मास्यूटिकल्स के क्षेत्र में अकेडमिक के साथ-साथ रिसर्च में भी नया मुकाम हासिल कर रही है। जब कोविड-19 के दौरान और इसके बाद देश ही नहीं, दुनिया भर में मेडिकल और फार्मेसी के क्षेत्र में प्रोफेशनल की जरूरत बढ़ी, तो दिल्ली फार्मास्यूटिकल साइंस एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी ने मुश्किल वक्त में लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की दिशा में अग्रणी भूमिका निभाई।” उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यह बातें बुधवार को दिल्ली फार्मास्यूटिकल साइंस एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि मुझे इस बात को कहते हुए फक्र हो रहा है कि मैं जब शिक्षा मंत्री बना था, तब डीपीएसआरयू पहली यूनिवर्सिटी थी, जिसकी हमने स्थापना की थी। बीते 5 सालों में आज यह संस्थान देश और दुनिया में अपना परचम लहरा है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार का विजन है कि योग के माध्यम से दिल्ली के लोग स्वस्थ रहें। डीपीएसआरयू केजरीवाल सरकार के विजन को आगे बढ़ाने में भी अहम भूमिका निभा रही है और दिल्ली की योगशाला के लिए योग शिक्षक तैयार कर रही है। उपमुख्यमंत्री ने आह्वान किया कि यहां से पढ़कर निकले छात्र यूनिवर्सिटी से हासिल ज्ञान का इस्तेमाल देश के विकास में करें।

कोविड के दौरान यूनिवर्सिटी का कार्य रहा सराहनीय- मनीष सिसोदिया

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यूनिवर्सिटी की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी के रूप में काम करते हुए पूरी टीम ने देश को और मेडिकल सेक्टर को प्रोफेशनल देने का काम किया है। न सिर्फ एकेडमिक क्षेत्र में इस संस्थान ने नया मुकाम हासिल किया है, बल्कि रिसर्च के क्षेत्र में भी शिद्दत से काम हुआ है। किसी देश को आगे बढ़ाने में यूनिवर्सिटी के योगदान को दो तरह से देखा जाता है। मुझे खुशी है कि इस यूनिवर्सिटी ने दोनों ही पैमाने पर खुद को खड़ा किया और साबित किया। यूनिवर्सिटी ने कोविड के मुश्किल समय में भी रिसर्च को नहीं छोड़ा और इसको आगे बढ़ाते हुए कई पायदान हासिल किए हैं। जिस तरह से इस यूनिवर्सिटी ने कम समय में कई मुकाम हासिल किए हैं। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही यह यूनिवर्सिटी अपने रिसर्च से पूरी दुनिया में नाम कमाएगी।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल सरकार शिक्षा को लेकर जबरदस्त काम कर रही है। सरकार बनने के बाद ही जहां हमने स्कूलों में काम करना शुरू किया, वहीं हमने उच्च शिक्षा में भी काम किए है। हमने इस यूनिवर्सिटी के रूप में पहली यूनिवर्सिटी की स्थापना की और आज मुझे यह देख कर खुशी हो रही है कि यह यूनिवर्सिटी फलदाई वृक्ष के रूप में खड़ी है।

दिल्ली की योगशाला में अहम भूमिका निभा रही है डीपीएसआरयू- मनीष सिसोदिया

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि यूनिवर्सिटी ने न सिर्फ रिसर्च में और एकेडमिक के रूप में काम किया, बल्कि योग को लेकर भी सरकार के साथ जबरदस्त काम किया है। केजरीवाल सरकार के उस विजन को जमीन पर उतारने में भी अहम भूमिका निभाई है, जिसमें दिल्ली के हर नागरिक के बेहतर स्वास्थ्य के लिए योग को लोगों तक पहुंचाने की बात है। इस यूनिवर्सिटी ने योग में डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरु कर दिल्ली के युवाओं को योग शिक्षा देने में भूमिका निभाई है। अगले महीने से पूरी दिल्ली में योगशाला शुरु हो रही है। उनके लिए योग शिक्षक उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी इस यूनिवर्सिटी ने जिस तरह से उठाई है, वह अतुलनीय है।

दीक्षांत समारोह में 500 से अधिक छात्रों को फार्मेसी में मास्टर डिग्री, फार्मास्युटिकल प्रबंधन में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर, पब्लिक में मास्टर
स्वास्थ्य, अस्पताल प्रबंधन में मास्टर, फार्मेसी में स्नातक, फिजियोथेरेपी में स्नातक और खेल विज्ञान में विज्ञान स्नातक (ऑनर्स) की डिग्री प्रदान की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *