केजरीवाल सरकार के बिजनेस ब्लास्टर्स का पहला सीजन पूरा, पूरे भारत में हो रही है चर्चा, इन्वेस्टर्स ने किया भारी निवेश

दैनिक समाचार

केजरीवाल सरकार के स्कूलों के स्टूडेंट्स ने शुरू किए अपने स्टार्टअप जिसमें शामिल है; चोरी को रोकने के लिए अलार्म सिस्टम और लो कास्ट मोटर व्हील चेयर

अपने स्टार्ट-अप से गृहिणियों को रोजगार देती केजरीवाल सरकार के स्कूलों की बेटियां

बिजनेस ब्लास्टर्स के 8 एपिसोड में केजरीवाल सरकार के स्कूलों के बिज़नेस स्टार्स को मेंटरशिप और सपोर्ट के साथ फंडिंग, ग्रांट और एडवांस ऑर्डर के रूप में 25 लाख रुपये से अधिक का मिला निवेश

दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चों ने तैयार किया स्मार्ट अलार्म सिस्टम, निवेशकों ने किया 1.75 लाख का इनवेस्टमेंट, चोरों द्वारा शटर तोड़ने का प्रयास करते ही पहुँच जाता है मालिक के पास फ़ोन

केजरीवाल सरकार के स्कूलों के बच्चों ने दिव्यांगो के लिए तैयार किया कस्टमाइज्ड लो कास्ट मोटर व्हीलचेयर, निवेशकों से मिली 1.75 लाख रूपये की इनवेस्टमेंट

केजरीवाल सरकार की पहल ‘बिजनेस ब्लास्टर्स’ के तहत इन स्टार्टअप्स को मिल रही भारत के शीर्ष उद्यमियों से फंडिंग, मेंटरशिप और सपोर्ट

उद्यम के फाउंडर मेकीन माहेश्वरी और हड़प्पा एजुकेशन की सीईओ व फाउंडर श्रेयशी सिंह को दिल्ली के सरकारी स्कूल के बिज़नेस स्टार्स को किया हैरान, दोनों ने स्टूडेंट्स के स्टार्टअप्स में किया निवेश

02 जनवरी, नई दिल्ली

केजरीवाल सरकार द्वारा शुरू किए गए दुनिया के सबसे बड़े स्टार्ट-अप प्रोग्राम बिज़नेस ब्लास्टर्स का पहला चरण रविवार को पूरा हुआ। इस कार्यक्रम की पूरे भारत में चर्चा हो रही है जिससे यह शो भारत में एक चार्ट-टॉपिंग टेलीविजन कार्यक्रम बन गया है। साथ ही बहुत से निवेशक दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बिज़नेस स्टार्स के स्टार्टअप में निवेश कर रहे है जिससे कार्यक्रम को शानदार सफलता भी मिल रही है| बिज़नेस ब्लास्टर्स के पहले सेशन के आठवें और अंतिम एपिसोड में रविवार को उद्यम के फाउंडर मेकीन माहेश्वरी और हड़प्पा एजुकेशन की सीईओ व फाउंडर श्रेयशी सिंह जैसे प्रसिद्ध उद्यमियों ने जज की भूमिका निभाते हुए इन युवा एंत्रप्रेन्योर्स के स्टार्टअप को समझा और उसमे निवेश किया| उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया भी बतौर जज की भूमिका में इस कार्यक्रम में शामिल रहे|

शो में इन्वेस्टर्स के सामने अपना आईडिया पेश करने वाली पहली टीम ‘डिजिटल सुरक्षा’ थी। टीम ने दुकानों से सेंधमारी को रोकने के लिए एक शटर अलार्म सिस्टम तैयार किया है जो शटर को हिलाने पर न केवल सायरन के साथ बज उठता है बल्कि फोन कॉल के साथ दुकान मालिक को अलर्ट भी करता है। टीम ने अपने इस अलार्म को ‘चोर मचाए शोर’ का नाम दिया है। स्टूडेंट्स के इस आईडिया से प्रभावित होकर इन्वेस्टर्स ने इस स्टार्ट-अप आईडिया में 1.75 लाख रूपये का निवेश किया|

‘रेनबो होम इंडस्ट्रीज’ शो की दूसरी टीम थी। केजरीवाल सरकार के स्कूलों की लड़कियों के नेतृत्व में यह स्टार्ट-अप हाथ से बुने हुए प्रोडक्ट जैसे बेडस्प्रेड, स्वेटर और पोंचो तैयार करते है। साथ ही इन लड़कियों ने स्थानीय गृहिणियों को काम पर रखने और ट्रेनिंग देने का काम किया| और प्रोडक्ट के आधार पर उन्हें कमीशन देती है| इन बिज़नेस स्टार्स को न केवल इन्वेस्टर्स से 25,000 रुपये का निवेश मिला बल्कि साथ ही साथ इन्हें 40 बेडशीट के एडवांस आर्डर भी मिले| इन्वेस्टर्स ने टीम को गैर सरकारी संगठनों से जुड़ने में मदद करने के लिए भी सपोर्ट देने की बात कही जिससे इनके स्टार्टअप को बढ़ाने और सेल बढ़ाने में मदद मिलेगी|

शो की तीसरी टीम ‘मोबिलिटी ट्रांसफॉर्मर्स’ का स्टार्टअप आईडिया विकलांगों के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण समाधान साबित होगा| टीम ने एक लो कास्ट मोटर चालित व्हीलचेयर का प्रोटोटाइप बनाया है। टीम उपयोगकर्ता की आवश्यकताओं के आधार पर व्हीलचेयर को कस्टमाइज्ड भी कर सकती हैं। अस्पताल और थोक व्यापारी पहले ही ऑर्डर के लिए इस स्टार्ट-अप से संपर्क कर चुके हैं| दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बिज़नेस स्टार्स के इस आईडिया से इन्वेस्टर्स बहुत प्रभावित हुए और टीम को 1.75 लाख रुपये का निवेश दिया|

बिजनेस ब्लास्टर्स के 8 एपिसोड में केजरीवाल सरकार के स्कूलों के बिज़नेस स्टार्स को मेंटरशिप और सपोर्ट के साथ फंडिंग, ग्रांट और एडवांस ऑर्डर के रूप में 25 लाख रुपये से अधिक का मिला निवेश

बिजनेस ब्लास्टर्स के आठ एपिसोड के दौरान दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बडिंग एंत्रप्रेन्योर्स की 24 टीमों को प्रसिद्ध उद्यमियों से भारी निवेश, गाइडेंस और मेंटरशिप मिला है। टीमों को न केवल अपने स्टार्टअप्स के लिए बड़े पैमाने पर फंडिंग मिली, बल्कि भारत के सबसे सम्मानित बिजनेस माइंड्स से एडवांस ऑर्डर, मेंटरशिप, इंस्टालेशन सपोर्ट और ट्रेनिंग भी मिली।

टीम इन्वेस्टर्स इनवेस्टमेंट

  1. स्पीकटर्स शैरी चहल(फाउंडर,सीईओ- शीरो) ₹ 80,000
    अभिराज सिंह(फाउंडर,सीईओ- अर्बन कंपनी)
  2. मोबीसाईट सीमा बंसल(डायरेक्टर-बीसीजी इंडिया) ₹ 50,000
    नितिन सलूजा(फाउंडर-चायोस)
  3. बायोथीन सुजाता(को-फाउंडर- सुता) ₹ 1,50,000
    राजीव शर्राफ(सीईओ-लेप्टन सॉफ्टवेयर)
  4. सिलाई मित्र तानिया(को-फाउंडर- सुता) ₹ 1,00,000
    नीरज गुलाटी(फाउंडर- तोड़ फोड जोड़)
  5. सेफ किचन रवि गुप्ता(फाउंडर- GIL कनेक्शंस ग्रुप) ₹ 80,000
    गैस लीकेज अलार्म दिव्या गुप्ता(को-फाउंडर – मॉम्सजॉय)
  6. रूल ब्रेकर्स: ब्लूटूथ रिंग राम कुप्पुस्वामी(चीफ प्रोक्योरमेंट ऑफिसर, हीरो मोटोकार्प) ₹ 50,000
    प्रिया पॉल(चेयरपर्सन, एपीजे होटल्स)
  7. रॉयल बाथ तारा वाचानी(वाईस चेयरपर्सन, मैक्स इंडिया) ₹ 2,00,000
    संजीव बिजली(जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर, पीवीआर)
  8. डिजिटल सुरक्षा मेकिन माहेश्वरी(फाउंडर,उद्यम) ₹ 1,75,000
    श्रेयशी सिंह (सीईओ व फाउंडर-हड़प्पा एजुकेशन)
  9. हेबी नेचुरल्स शैरी चहल(फाउंडर,सीईओ- शीरो) ₹ 60,000
    अभिराज सिंह(फाउंडर,सीईओ- अर्बन कंपनी)
  10. होम 2 क्रिएशंस सीमा बंसल(डायरेक्टर-बीसीजी इंडिया) ₹ 20,000
    नितिन सलूजा(फाउंडर-चायोस)
  11. टेक-अप लो-कॉस्ट पीसी सुजाता(को-फाउंडर- सुता) ₹ 75,000
    राजीव शर्राफ(सीईओ-लेप्टन सॉफ्टवेयर)
  12. टैप एंड ड्रा तानिया(को-फाउंडर- सुता) ₹ 25,000
    नीरज गुलाटी(फाउंडर- तोड़ फोड जोड़) ₹ 62,500(एडवांस आर्डर)
  13. रंगबहार अपैरल्स रवि गुप्ता(फाउंडर- GIL कनेक्शंस ग्रुप) ₹ 60,000
    दिव्या गुप्ता(को-फाउंडर – मॉम्सजॉय)
  14. नेक्स्ट इनोवेशन राम कुप्पुस्वामी(चीफ प्रोक्योरमेंट ऑफिसर, हीरो मोटोकार्प) ₹ 45,000
    प्रिया पॉल(चेयरपर्सन, एपीजे होटल्स)
  15. सेंसर मैजिक तारा वाचानी(वाईस चेयरपर्सन, मैक्स इंडिया) ₹ 1,05,000
    संजीव बिजली(जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर, पीवीआर)
  16. रेनबो होम इंडस्ट्री मेकिन माहेश्वरी(फाउंडर,उद्यम) ₹ 25,000
    श्रेयशी सिंह (सीईओ व फाउंडर-हड़प्पा एजुकेशन)
  17. डिवाइन क्रिएशंस शैरी चहल(फाउंडर,सीईओ- शीरो) ₹ 50,000
    अभिराज सिंह(फाउंडर,सीईओ- अर्बन कंपनी
  18. इंक फैमिली सीमा बंसल(डायरेक्टर-बीसीजी इंडिया) ₹ 80,000
    नितिन सलूजा(फाउंडर-चायोस)
  19. Gr8 Adverts सुजाता(को-फाउंडर- सुता) ₹ 70,000
    राजीव शर्राफ(सीईओ-लेप्टन सॉफ्टवेयर)
  20. मिस्टिक डेट्स तानिया(को-फाउंडर- सुता) ₹ 85,000
    नीरज गुलाटी(फाउंडर- तोड़ फोड जोड़)
  21. लाइट क्राफ्ट रवि गुप्ता(फाउंडर- GIL कनेक्शंस ग्रुप) ₹ 70,000
    दिव्या गुप्ता(को-फाउंडर – मॉम्सजॉय)
  22. क्राफ्ट हाउस राम कुप्पुस्वामी(चीफ प्रोक्योरमेंट ऑफिसर, हीरो मोटोकार्प) ₹ 70,000
    प्रिया पॉल(चेयरपर्सन, एपीजे होटल्स)
  23. ड्राइव क्लीन तारा वाचानी(वाईस चेयरपर्सन, मैक्स इंडिया) ₹ 1,20,000
    संजीव बिजली(जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर, पीवीआर)
  24. मोबिलिटी ट्रांसफार्मर मेकिन माहेश्वरी(फाउंडर,उद्यम) ₹ 1,75,000
    श्रेयशी सिंह (सीईओ व फाउंडर-हड़प्पा एजुकेशन)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *