‘आप’ की सरकार बनने पर फौज से रिटायर्ड होने वाले हर जवान को उत्तराखंड सरकार में नौकरी देंगे- अरविंद केजरीवाल

दैनिक समाचार
  • उत्तराखंड के हर युवा को नौकरी देंगे और जब तक नौकरी नहीं मिलती, तब तक हर महीने पांच हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता देंगे- अरविंद केजरीवाल
  • “आप” की सरकार बनने पर बॉर्डर पर या किसी ऑपरेशन में शहीद होने वाले उत्तराखंड के हर जवान के परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि देंगे- अरविंद केजरीवाल
  • उत्तराखंड के सभी फौजियों का आह्वान करता हूं, आइए, आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर उत्तराखंड का नवनिर्माण करते हैं- अरविंद केजरीवाल
  • 24 घंटे और फ्री बिजली देना भाजपा और कांग्रेस वालों के वश की बात नहीं, इन्होंने अब तक नहीं किया, तो अब क्या करेंगे?- अरविंद केजरीवाल
  • भगवान ने 24 घंटे और फ्री बिजली देने का फार्मूला केवल मेरे को दिया है, सिर्फ मेरे पर भरोसा करना, बाकी सब झूठे और नकलची हैं- अरविंद केजरीवाल
  • जानबूझ कर सारी पार्टियों ने देश के लोगों को अनपढ़ रखा, ताकि इनको अपना वोट बैंक बनाकर रखें- अरविंद केजरीवाल
  • हम पूरे देश के बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देंगे और बाबा साहब का सपना पूरा करेंगे- अरविंद केजरीवाल
  • हमारी सरकार 18 साल से उपर की हर महिला के खाते में हर महीने एक-एक हजार रुपए डालेगी- अरविंद केजरीवाल
  • आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली की तरह उत्तराखंड के लोगों को भी मुफ्त में तीर्थ यात्रा कराएगी- अरविंद केजरीवाल
  • आप लोगों ने 10 साल कांग्रेस पर और 10 साल भाजपा पर भरोसा किया, अब एक मौका हमें भी देकर देखिए- अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली/देहरादून, 03 जनवरी, 2022

‘आप’ संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो, फौज से रिटायर्ड होने वाले हर जवान को उत्तराखंड सरकार में नौकरी देंगे। हमारी सरकार हर युवा को नौकरी देगी और जब तक नौकरी नहीं मिलती, तब तक हर महीने पांच हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता देंगे। इसके अलावा, बॉर्डर पर या किसी ऑपरेशन में शहीद होने वाले हर जवान के परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी। उत्तराखंड के सभी फौजियों का आह्वान करता हूं कि आइए, आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर उत्तराखंड का नवनिर्माण करते हैं। ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 24 घंटे और फ्री बिजली देना भाजपा और कांग्रेस वालों के वश की बात नहीं है। इन्होंने अब तक नहीं किया, तो अब क्या करेंगे? भगवान ने यह फार्मूला केवल मेरे को दिया है। इसलिए सिर्फ मेरे पर भरोसा करना, बाकी सब झूठे और नकलची हैं। आप लोगों ने 10 साल कांग्रेस पर और 10 साल भाजपा पर भरोसा किया, अब एक मौका हमें भी देकर देखिए।

दिल्ली में हमारी सरकार शहीद होने वाले जवानों के परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि देती है- अरविंद केजरीवाल

उत्तराखंड दौरे पर आए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज देहरादून के परेड ग्राउंड में नव परिवर्तन सभा को संबोधित किया। इस दौरान ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड देशभक्तों की भूमि है। उत्तराखंड के कण-कण में देशभक्ति भरी है। भारत की फौज में सबसे ज्यादा भर्तियां उत्तराखंड से होती हैं। अपने देश को बचाने और अपने देश की सुरक्षा करते-करते उत्तराखंड के न जाने कितने लोग शहीद हो गए। यह शहीदों और वीरों की धरती है। जब मैं राजनीति में नहीं आया था और जब एनजीओ चलाया करता था। तब मैं देखता था कि जब कभी कोई फौजी शहीद हो जाता था, तो उसके परिवार को देखने वाला कोई नहीं होता था, मुझे बुरा लगता था। मुझे लगता था कि सरकारों की जिम्मेदारी है कि अगर कोई फौजी शहीद हो जाए, तो उसके परिवार की देख-रेख और उसके परिवार की सुध लेने वाला कोई तो होना चाहिए। जब दिल्ली में हमारी सरकार बनी, तो मुझे पता चला कि दिल्ली पुलिस में अगर कोई पुलिस वाला शहीद हो जाता है, तो सरकार शहादत के बाद उसके विधवा को एक सिलाई मशीन देती है। यही कीमत है हमारी शहादत की? फिर हमने दिल्ली के अंदर योजना बनाई कि दिल्ली का रहने वाला कोई भी फौजी बॉर्डर पर शहीद होगा या दिल्ली पुलिस का कोई सिपाही ऑपरेशन के दौरान शहीद होगा या फिर कोई भी पैरामिलिट्री फोर्स का कोई शहीद होगा, तो उसके परिवार को सम्मान पूर्वक सम्मान राशि के तौर पर एक करोड़ रुपए सरकार देगी। दिल्ली में कई ऐसे शहीदों को मै खुद उनके घर जाकर चेक देकर आया हूं। उनको अच्छा लगता है। उनको यह लगता है कि देश उनकी परवाह करता है। उनको लगता है कि समाज उनकी परवाह करता है। हम ऐसा ही उत्तराखंड में भी करेंगे। उत्तराखंड में जब आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी, तो उत्तराखंड में भी करेंगे। उत्तराखंड का रहने वाला कोई भी सैनिक बॉर्डर पर किसी भी ऑपरेशन में कहीं भी शहीद होगा या उत्तराखंड पुलिस का कोई सिपाही या पैरामिलिट्री फोर्स का कोई सैनिक किसी ऑपरेशन में शहीद होता है, तो उसके परिवार को सम्मान पूर्वक हमारे मुख्यमंत्री कर्नल कोठियाल उनके घर जाकर एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि देकर आएंगे।

पिछले 20 साल में भाजपा और कांग्रेस ने मिलकर उत्तराखंड का बेड़ा गर्क कर दिया- अरविंद केजरीवाल

‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि फौज में काम करने वाला एक जवान 17.5 साल की उम्र में वह भर्ती होता है। वह 17 साल नौकरी करता है और 34 से 35 साल में वह रिटायर्ड हो जाता है। जिसने फौज में 17 साल काम कर लिया, आप सोच सकते हो कि उसके अंदर देशभक्ति कितनी कूट-कूट कर भरी होगी। लेकिन रिटायर्ड होने के बाद वह 34-35 साल की उम्र में नौकरी ढूंढ रहा होता है। अब ऐसा नहीं होगा। रिटायर्ड होकर आने वाला एक-एक जवान अब उत्तराखंड के नव निर्माण में भागीदार बनेगा और उसको उत्तराखंड सरकार के अंदर नौकरी दी जाएगी। उत्तराखंड की सरकार के साथ मिलकर कंधे से कंधा मिलाकर वह उत्तराखंड का नवनिर्माण करेगा। इनकी देशभक्ति, जज्बे और मेहनत का हम लोग फायदा उठाएंगे। बताते हैं कि उत्तराखंड में हर परिवार के अंदर या रिश्तेदारी में कोई न कोई फौजी है या एक्स सर्विसमैन है। मैं आज उत्तराखंड के सभी एक्स सर्विसमैन और फौज में काम कर रहे सभी फौजियों का आह्वान करना चाहता हूं, आइए, आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर उत्तराखंड का नवनिर्माण करते हैं। अगर उत्तराखंड के फौजियों ने तय कर लिया कि इस बार आम आदमी पार्टी का साथ देना है, तो आम आदमी पार्टी की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता है। मैं उत्तराखंड के सभी फौजियों और एक्स सर्विसमैन से हाथ जोड़कर देश के नाम अपील कर रहा हूं। आम आदमी पार्टी तो नई-नई पार्टी है। आप में से कुछ लोग कांग्रेसी रहे होंगे। कुछ लोग भाजपा वाले भी रहे होंगे। आपने पिछले 20 साल में 10 साल भाजपा को दिए और पिछले 20 साल में 10 साल कांग्रेस को दिए। दोनों पार्टियों ने मिलकर उत्तराखंड का बेड़ा गर्क कर दिया। मैं सारे फौजियों से आह्वान करता हूं, सारे मिलकर एक बार देश के लिए एक मौका कर्नल कोठियाल को देकर देखो और फिर देखना कि पांच साल में कितना विकास होता है।

हम दिल्ली के अंदर गरीब से गरीब बच्चे को शानदार शिक्षा दे रहे हैं- अरविंद केजरीवाल

‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं बाबा साहब का परम भक्त हूं। उनकी मैं पूजा करता हूं। जितनी बार मैं उनको पढ़ता हूं, मेरे को यकीन नहीं होता है कि ऐसा इंसान पैदा हुआ था। उन्होंने इतना संघर्ष किया। वे बहुत गरीब घर में पैदा हुए थे। खाने को भी नहीं था। अंग्र्रेजों के जमाने में छुआछूत भी बहुत थी। कोई भी उनको पास नहीं आने देता था। उन्हें स्कूल से लेकर कॉलेज तक हर जगह छुआछूत का सामना करना पड़ा। उस जमाने में उन्होंने शिक्षा पर इतना जोर दिया कि उन्होंने विदेशों से दो-दो पीएचडी की। एक पीएसडी लंदन से और एक अमेरिका से की। आज के जमाने में आपका बेटा लंदन से पीएचडी करना चाहे तो, आसान नहीं है, बहुत मुश्किल है। पहले तो दाखिला नहीं होता है और फिर पैसे का इंतजाम नहीं होता है। लेकिन उस सख्स को दाखिला भी मिला और स्कॉलरशिप का इंतजाम भी किया। उन्होंने 62 विषयों में एमए की। यह शायद उनका विश्व रिकॉर्ड होगा। बाबा साहब का एक सपना था। उनको लगता था कि अगर समाज के हर बच्चे को गरीब के, दलित के, देश के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिल गई, तो सारे समाज से गरीबी दूर हो सकती है। बराबरी का हक मिल सकता है। उनका सपना था कि हर बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा मिले। 70 सालों में इतनी सरकारें आईं, लेकिन किसी ने भी बाबा साहब का सपना पूरा नहीं किया। जानबूझ कर सारी पार्टियों ने मिलकर इस देश के लोगों को अनपढ़ रखा। ताकि इनको ये अपना वोट बैंक बनाकर रखें। ये जानबूझ कर गरीब रखते हैं, ताकि इनको सस्ते में मजदूर मिल जाए। अगर दिल्ली के अंदर हम लोग पांच साल में सरकारी स्कूल इतने अच्छे और शानदार कर सकते हैं, तो क्या 75 साल में ये भाजपा और कांग्रेस वाले स्कूल ठीक नहीं कर सकते थे, कर सकते थे, लेकिन जानबूझ कर इन्होंने सरकारी स्कूलों को ठीक नहीं किए। इन्होंने जानबूझ कर हमारे बच्चों को अनपढ़ और गरीब रखा। मैंने कसम खाई है, बाबा साहब का सपना मैं पूरा करूंगा। देश के एक-एक बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलवाउंगा। मुझे देनी आती है। दिल्ली में करके दिखा दिया। दिल्ली में गरीब से गरीब बच्चे को हम शानदार शिक्षा दे रहे हैं। दलितों और गरीबों के बच्चे अब डॉक्टर, एडवोकेट और इंजीनियर बन रहे हैं। हमारे दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चे फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने लगे हैं। पूरे देश के बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देंगे और बाबा साहब का सपना हम सब मिलकर पूरा करेंगे। हम इन सब पार्टियों के भरोसे नहीं छोड़ सकते।

एक मौका आम आदमी पार्टी को दीजिए, दिल्ली की तरह ही उत्तराखंड में भी 24 घंटे और फ्री बिजली देंगे- अरविंद केजरीवाल

‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार बनने से पहले दिल्ली में पहले खूब पावर कट लगा करते थे। अब हमने ठीक कर दिया है और दिल्ली में अब 24 घंटे बिजली आती है। उत्तराखंड में भी खूब पावर कट लगते हैं। 24 घंटे बिजली देना भाजपा और कांग्रेस वालों के वश की बात तो है नहीं। इन्होंने 10 साल में नहीं किया, तो अब क्या कर पाएंगे? एक मौका आम आदमी पार्टी को देकर देखो, दिल्ली की तरह ही उत्तराखंड में भी 24 घंटे बिजली कर देंगे। अगर आपको 24 घंटे बिजली चाहिए, तो आम आदमी पार्टी को वोट दे देना और अगर लंबे-लंबे पावर कट चाहिए, तो भाजपा और कांग्रेस वालों को वोट दे देना। दिल्ली में एक और चमत्कार हो रहा हैं। दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है और फ्री में बिजली आती है। फ्री में मतलब कि जीरो बिल आता है। दिल्ली में 35 लाख परिवारों के बिजली के बिल जीरो आते हैं। धामी साहब को एक महीने में 5 हजार यूनिट बिजली फ्री में मिलती है। हर मंत्री को महीने की चार-चार हजार यूनिट बिजली मिलती है। अगर मैं जनता को हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त दे दूं, तो इनको मिर्ची लगती है। इनको तकलीफ होती है। तुम्हारी बिजली मुफ्त मिले तो कोई दिक्कत नहीं, जनता की बिजली मुफ्त नहीं होनी चाहिए। आम आदमी पार्टी को वोट दो, 24 घंटे बिजली देंगे, मुफ्त में बिजली देंगे। जब से मैंने फ्री बिजली की बात कही है, तब से दूसरी पार्टी वाले भी फ्री बिजली देने की बात कहने लगे हैं। किसी के वश की बात नहीं है। यह फार्मूला भगवान ने सीधा केवल केजरीवाल को दिया है। 24 घंटे बिजली और फ्री बिजली केवल मैं ही कर सकता हूं। यह मेरे को वरदान है। उपर वाले ने केवल मेरे को फार्मूला दिया है, सिर्फ मेरे पर भरोसा करना, बाकी सब झूठे और नकलची हैं।

‘आप’ की सरकार बनने पर 18 साल से उपर की हर महिला के खाते में हर महीने एक-एक हजार रुपए डलवाएंगे- अरविंद केजरीवाल

‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस की सरकारों ने नौकरी नहीं दी, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार युवाओं नौकरी देगी। हमें नौकरी देनी आती है। मैं दिल्ली में 10 लाख बच्चों को नौकरी दी है। उत्तराखंड के बच्चों को भी नौकरी देंगे। मैं जो भी बोलता हूं, बड़ा सोच समझ कर बोलता हूं। आज मैंने कहा कि नौकरी देंगे। 10 मार्च को नतीजे आएंगे और 11 मार्च को सारे लोग मत आ जाना कि नौकरी दो। एक दिन में नौकरी नहीं हो पाएगी। लेकिन उसका भी हमने इंतजाम किया है। जब हम आपको नौकरी नहीं देते हैं, तब तक आपको खर्चे के लिए हर महीने 5 हजार रुपए देंगे। इसी तरह, 18 साल से उपर की हर महिला को हर महीने एक-एक हजार रुपए उसके खाते में डलवाएंगे। ये कहते हैं कि केजरीवाल पैसे लूटा रहा है। बिजली मुफ्त कर रहा है, बेरोजगारी भत्ता दे रहा है। ये क्यों गालियां देते हैं, क्योंकि मैं सारा पैसा आपको दे दूंगा, तो इनके खाने के लिए पैसे नहीं बचेंगे। सारा पैसा जनता के उपर लुटा देंगे तो, फिर ये चोरी क्या करेंगे?

मेरे को राजनीति करनी नहीं आती है, काम करने आता है, मैंने दिल्ली ठीक करके दिखाया है- अरविंद केजरीवाल

‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी थोड़े दिन पहले मैं अयोध्या जी गया था। श्रीरामचंद्र जी के दर्शन किए। जब बाहर निकला तो मन में एक भाव आया कि हे प्रभु! मेरे को इतनी शक्ति देना कि मैं अपने देश के एक-एक व्यक्ति को फ्री में अयोध्या के दर्शन करवा सकूं। मैं दिल्ली वापस आकर दिल्ली के लोगों को अयोध्या भेजना चालू किया। अब तक दो हजार लोगों को दो ट्रेन के जरिए अयोध्या भेज चुका हूं। हम, लोगों को एसी ट्रेन से भेजते हैं, एसी होटल में रूकवाते हैं। आना-जाना, रहना और खाना सब मुफ्त होता है। सारा खर्चा सरकार देती है। हमें लगता है कि ज्यादा से ज्यादा लोग अयोध्या जाकर श्रीराम चंद्र जी के दर्शन करेंगे, तो इससे अच्छी-अच्छी बाइब्रेशन चारों तरफ फैलेंगी। आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी, तो हम आपको मुफ्त में तीर्थ यात्रा कराएंगे, जो जहां जाना चाहे, जा सकता है। मेरे को और कर्नल कोठियाल को राजनीति करनी नहीं आती है। हमको काम करने आता है। मैंने दिल्ली ठीक करके दिखा दी और कर्नल कोठियाल ने केदारनाथ का पुननिर्माण करके दिखाया। हमको देश की सेवा करनी आती है। ये हमको गालियां देते रहें, हमको कोई फर्क नहीं पड़ता है। आप सब लोगों से एक ही विनती है। आप लोगों ने 10 साल कांग्रेसियों पर भरोसा किया और 10 साल भाजपा वालों पर भरोसा किया। एक मौका पांच साल हमें भी देकर देख लो। हम इतने भी बुरे नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *