दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद के लिए विश्वविद्यालय प्रारंभिक प्रतियोगिता की शुरुआत की, क्षेत्रीय दौर में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे शीर्ष 8 छात्र

दैनिक समाचार
  • राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद में भाग लेने के लिए 500 से अधिक आए आवेदन, दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय ने की ‘समूह चर्चा’ दौर की घोषणा
  • हमारा उद्देश्य है कि हम अपने छात्रों को 21वीं सदी की समस्याओं को हल करने व एक धारणीय भविष्य बनाने का रास्ता खोजने के लिए प्रोत्साहित करें- प्रो. (डॉ.) नेहारिका वोहरा

नई दिल्ली, 17 जनवरी, 2022:

दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद- 2022 के लिए यूनिवर्सिटी प्रीलिम्स की शुरुआत की। इस कार्यक्रम में मौज़ूद प्रो. (डॉ.) नेहारिका वोहरा, प्रो. (डॉ.) स्निग्धा पटनायक, प्रो. (डॉ.) रिहान खान सूरी और अश्विनी कुमार कंसल, रजिस्ट्रार ने प्रतियोगियों को संबोधित किया ।

राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद 2022, पर्यावरण संरक्षण गतिविधि (पी.एस.जी.) द्वारा देश के सभी हिस्सों में विश्वविद्यालयों के बीच युवाओं को मौजूदा पर्यावरणीय समस्याओं के बारे में जागरूक करने के लिए आयोजित किया जा रहा है।

वाईस चांसलर, प्रो. (डॉ.) नेहारिका वोहरा ने विश्वविद्यालय के प्रतिभागियों एवं अन्य अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह पहली राष्ट्रीय प्रतियोगिता है, जिसमें हमारे छात्र विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने के लिए भाग ले रहे हैं । हमारे छात्रों का विश्वविद्यालय प्रीलिम्स के लिए उत्साह एवं रुचि देखकर हमें बेहद ख़ुशी है। मैं आप सभी को ‘समूह चर्चा’ के लिए शुभकामनाएं देती हूं।उन्होंने आगे कहा कि मैं कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को हमारे छात्रों को राष्ट्रीय आयोजन में प्रतिस्पर्धा करने के आमंत्रण के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं। अब जब हमारे छात्रों के बीच पर्यावरण संबंधी चिंताओं पर चर्चा शुरू हो गई है, तो हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हम इस रास्ते पर चलते रहें और अपने छात्रों को 21वीं सदी की समस्याओं को हल करने व एक धारणीय भविष्य बनाने का रास्ता खोजने के लिए प्रोत्साहित करें।

इस दौरान प्रो. (डॉ.) स्निग्धा पटनायक ने 119 प्रतिभागियों को बधाई दी, जिन्हें विश्वविद्यालय प्रीलिम्स के दूसरे दौर के लिए चुना गया है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में पर्यावरण संबंधी चिंताएं खतरनाक स्तर तक बढ़ गई हैं। यह समझना महत्वपूर्ण है कि हमें अपनी आने वाली पीढ़ियों को इसके संरक्षण की प्रक्रिया में शामिल करना आवश्यक है। आप युवा ही हैं, जो यह बदलाव लाएंगे और इस परिवर्तन को सुनिक्षित करेंगे। मेरी आशा है कि आप सभी पर्यावरण के चैंपियन बनेंगे। सही ज्ञान, मार्गदर्शन एवं समर्थन से हम अपने पर्यावरण के लिए धारणीय समाधान खोजने की प्रक्रिया में युवाओं की भागीदारी बढ़ा सकेंगे।
अपने छात्रों का पाठ्यक्रम से भिन्न गतिविधियों एवं एक महत्वपूर्ण विषय के लिए सकारात्मक उत्साह एवं रुचि देखकर हमें ख़ुशी है। मैं आप सभी से आपके एवं आपके आसपास के लोगों के लिए एक धारणीय पर्यावरण बनाने का संकल्प लेने के लिए आग्रह करती हूं। मुझे आशा है कि आप विश्वविद्यालय, क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर अपने साथियों को प्रेरणा देंगे।

राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद 2022 तीन स्तरों पर आयोजित किया जायेगा। जिसमे विश्वविद्यालय स्तर, क्षेत्रीय स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर होंगे। विश्वविद्यालय स्तर पर, ‘समूह चर्चा’ दौर के शीर्ष 8 विजेता छात्र 23 जनवरी 2022 को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किये जाने वाले क्षेत्रीय दौर में दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय दिल्ली एवं हरियाणा के लिए क्षेत्रीय प्रमुख है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *