औद्योगिक क्रान्ति

विश्व इतिहास
  • औद्योगिक क्रान्ति का सबसे पहले प्रयोग 1844 में आरनोल्ड टायनबी ने अपनी पुस्तक ‘लेक्चर्स ऑन द इंडस्ट्रियल रिवोल्यूशन इन इंग्लैण्ड’ में किया था।
  • औद्योगिक क्रान्ति की शुरूआत इंग्लैण्ड में सूती कपड़ा उद्योग से हुई थी।
  • स्कॉटलैण्ड के मैकेडम ने सर्वप्रथम पक्की सड़कें बनाने की विधि निकाली।
  • 1761 ई. में ब्रिंडले नामक इंजीनियर ने मैनचेस्टर से वर्सले तक नहर बनाई।
  • 1814 ई. में जॉर्ज स्टीफेंसन ने रेल द्वारा खानों से बन्दरगाहों तक कोयला ले जाने के लिए भाप इंजन का प्रयोग किया।
  • औद्योगिक क्रान्ति की दौड़ में जर्मनी इंग्लैण्ड का प्रतिद्वन्द्वी था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *