स्कूलों के बाद अब एमसीडी के स्टेडियम औने-पौने दामों में बेचने की तैयारी में है दिल्ली की भाजपा

दैनिक समाचार
  • भीमराव अंबेडकर स्टेडियम, मदीपुर स्टेडियम, खाटू श्याम मिनी स्टेडियम, साहिब सिंह वर्मा स्टेडियम ककरौला, झरोड़ा मिनी स्टेडियम और पंजाबी बाग स्टेडियम को एमसीडी प्राइवेट हाथों में बेचने का प्रस्ताव ला रही है- सौरभ भारद्वाज
  • प्रस्ताव में यह भी लिखा है कि स्टेडियम के बाद एमसीडी के स्कूलों के प्लेग्राउंड और एमसीडी के स्कूलों में उपलब्ध ज़मीन भी निजी हाथों में बेच दिया जाएगा- सौरभ भारद्वाज
  • संपत्तियां जो सार्वजनिक इस्तेमाल के लिए सालों से एमसीडी के पास उपलब्ध थीं, उनको प्राइवेट हाथों में बेचा जा रहा है- सौरभ भारद्वाज
  • मेरी दिल्लीवालों से अपील है कि इससे पहले भाजपा एमसीडी की सारी संपत्तियों को बेचकर चंपत हो जाएं, आगामी चुनाव में एमसीडी से बाहर कर भाजपा को सबक सिखाया जाए- सौरभ भारद्वाज

नई दिल्ली, 21 जनवरी 2022

आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली की बीजेपी अब एमसीडी के 6 स्टेडियम निजी हाथों में बेचने की तैयारी में है। भीमराव अंबेडकर स्टेडियम, मदीपुर स्टेडियम, खाटू श्याम मिनी स्टेडियम, साहिब सिंह वर्मा स्टेडियम ककरौला, झरोड़ा मिनी स्टेडियम और पंजाबी बाग स्टेडियम को एमसीडी प्राइवेट हाथों में बेचने का प्रस्ताव ला रही है। प्रस्ताव में यह भी लिखा है कि स्टेडियम के बाद एमसीडी के स्कूलों के प्लेग्राउंड और एमसीडी के स्कूलों में उपलब्ध ज़मीन भी निजी हाथों में बेच दिया जाएगा। संपत्तियां जो सार्वजनिक इस्तेमाल के लिए सालों से एमसीडी के पास उपलब्ध थीं, उनको प्राइवेट हाथों में बेचा जा रहा है। सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली की जनता से अपील करते हुए कहा कि इससे पहले भाजपा एमसीडी की सारी संपत्तियों को बेचकर चंपत हो जाएं, आगामी चुनाव में एमसीडी से बाहर कर भाजपा को सबक सिखाया जाए।

आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित किया। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पिछले कुछ समय से हम प्रेस वार्ता कर के आप लोगों को बता रहे हैं कि किस तरह से एमसीडी दिल्ली के लोगों की संपत्तियों की नीलामी कर रही है। और वह संपत्तियां जो सार्वजनिक इस्तेमाल के लिए लोगों के लिए सालों से एमसीडी के पास उपलब्ध थीं, उनको प्राइवेट हाथों में बेचा जा रहा है। हमने बताया कि किस प्रकार से स्कूलों को प्राइवेट हाथों में बेचा जा रहा है। पार्कों में दुकाने खोलने की तैयारी की जा रही है। ज़मीनों को औने-पौने दामों पर बेचा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आज हम आपके सामने साउथ एमसीडी की स्टैंडिंग कमिटी में आ रहे प्रस्ताव की चर्चा करेंगे। एमसीडी के 6 स्टेडियम जो सीधे-सीधे दिल्ली के बच्चों की अमानत है, दिल्ली के बच्चों की संपत्ति है, दिल्ली के खिलाड़ियों की अमानत है, जहां पर दिल्ली का भविष्य बनता रहा है, उनको भी निजी हाथों में देने की तैयारी एमसीडी में शासित भाजपा बेचने की तैयारी में है। मैं आप लोगों के सामने प्रस्ताव रखूंगा जिसको एमसीडी के मेयर ने पास किया है और यह कमिश्नर द्वारा अब सचिव को औपचारिक रूप से भेजा गया है। उसमें कहा गया है कि भीमराव अंबेडकर स्टेडियम, मदीपुर स्टेडियम, खाटू श्याम मिनी स्टेडियम, साहिब सिंह वर्मा स्टेडियम ककरौला, झरोड़ा मिनी स्टेडियम और पंजाबी बाग स्टेडियम, इन 6 स्टेडियम को प्राइवेट हाथों में दिया जाएगा। बड़ी-बड़ी कंपनियां इन स्टेडियम की मालिक होंगी। वह लोग उसमें अपने स्पोर्ट्स के इवेंट्स कराएंगे अपने बड़े-बड़े जश्न कराएंगे और लोगों से पैसा लेंगे।

मुझे लगता है कि यह जो पत्र है उसमें एक और खतरनाक बात लिखी गई है। उसके अनुसार अब स्टेडियम की नीलामी हो रही है, उसके बाद जहां-जहां पर भी एमसीडी के स्कूलों में खेल के मैदान हैं, जहां-जहां भी एमसीडी के स्कूलों में ज़मीन उपलब्ध है, उस ज़मीन को भी बेचने की तैयानी एमसीडी कर रही है। एक तरफ दिल्ली सरकार को कहीं भी शिक्षा के लिए ज़मीन नहीं मिल पा रही है। डीडीए से ज़मीन नहीं मिल रही है जिसके कारण दिल्ली में अभी भी स्कूलों की भारी कमी है और दूसरी तरफ एमसीडी स्कूलों की, स्कूलों के खेल मैदानों की और अभी एमसीडी के स्टेडियम भी निजी हाथों में देने की तैयारी कर रही है। हम दिल्ली वालों से यह अपील करेंगे कि इससे पहले भाजपा दिल्ली नगर निगम की सारी संपत्तियों को बेचकर यहां से गायब हो जाएं, आने वाले एमसीडी चुनाव में भाजपा को सबक सिखाया जाए और इनको एमसीडी से बाहर किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *