- हमने पूरे पंजाब में चुन-चुन कर अच्छे और ईमानदार लोगों को टिकट दिया है, ताकि ईमानदार सरकार बने- अरविंद केजरीवाल
- पंजाब में अगर कोई एमएलए बन जाए, तो पांच साल में तीन-चार कोठियां बनवा लेता है, लेकिन सात साल से सांसद भगवंत मान आज भी किराए के मकान में रहते हैं- अरविंद केजरीवाल
- चन्नी साहब पर रेता चोरी के आरोप लग रहे हैं, उन्होंने 111 दिन में कमाल कर दिया- अरविंद केजरीवाल
- एक तरफ रेता चोर और नशा बेचने वाले हैं और एक तरफ कट्टर ईमानदार भगवंत मान हैं- अरविंद केजरीवाल
- आजादी के 70 साल बाद भी हर बच्चे को अच्छी शिक्षा देने का बाबा साहब का सपना पूरा नहीं हुआ- अरविंद केजरीवाल
- मैंने बाबा साहब के सपने को पूरा करने की कसम खाई है और दिल्ली में हम उनका सपना पूरा कर रहे हैं- अरविंद केजरीवाल
- इस बार आप वोट डालने जाना, तो बाबा साहब की तश्वीर अपने सामने रख कर यह सोचना कि अगर आज वो जिंदा होते, तो किसको वोट देते- अरविंद केजरीवाल
- आपने 26 साल कांग्रेस को और 19 साल बादल परिवार को दिए, आपसे हम सिर्फ पांच साल मांग रहे हैं- अरविंद केजरीवाल
- पांच साल केजरीवाल और भगवंत मान की जोड़ी को देकर देखिए, पंजाब को खुशहाल कर देंगे- अरविंद केजरीवाल
- सरकार में पैसे की नहीं, सिर्फ नीयत की कमी है, अच्छी नीयत वाली सरकार हो, तो सबकुछ हो सकता है- अरविंद केजरीवाल
- पंजाब में ‘आप’ की सरकार बनेगी, तो विधायकों और मंत्रियों की दखलअंदाजी नहीं चलेगी- भगवंत मान
नई दिल्ली/पंजाब, 28 जनवरी, 2022
पंजाब दौरे पर आए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज फिल्लौर, जलांधर और आदमपुर निर्वाचन क्षेत्र में टाउनहाल मीटिंग की। इस दौरान ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस और अकाली दल ने मिलकर पंजाब को लूट लिया है। पंजाब को अब एक कट्टर ईमानदार सीएम की जरूरत है। हमने पूरे पंजाब में चुन-चुन कर अच्छे और ईमानदार लोगों को टिकट दिया है, ताकि ईमानदार सरकार बने। चन्नी साहब पर रेता चोरी के आरोप लग रहे हैं। उन्होंने 111 दिन में ही कमाल कर दिया। ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपील करते हुए कहा कि एक तरफ रेता चोर और नशा बेचने वाले हैं और एक तरफ कट्टर ईमानदार भगवंत मान हैं। इस बार आप वोट डालने जाना, तो बाबा साहब की तश्वीर अपने सामने रख कर यह सोचना कि अगर आज वो जिंदा होते, तो किसको वोट देते। आपने 26 साल कांग्रेस को और 19 साल बादल परिवार को दिए। आप पांच साल केजरीवाल और भगवंत मान की जोड़ी को देकर देखिए, हम पंजाब को खुशहाल कर देंगे।
हमने पूरे पंजाब में चुन-चुन कर अच्छे और ईमानदार लोगों को टिकट दिया है- अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री चेहरा एवं सांसद भगवंत मान के साथ आज फिल्लौर, जालंधर और आदमपुर निर्वाचन क्षेत्र में टाउनहाल मीटिंग की। इस दौरान ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि फिल्लौर हल्के से आम आदमी पार्टी ने प्रिंसिपल प्रेम कुमार को टिकट दिया है। प्रेम कुमार नेता नहीं हैं, एक आम आदमी हैं और इनको राजनीति करनी नहीं आती है। मेरे को भी राजनीति नहीं करनी आती है। जब इनका नाम हमारी कमेटी में आया, तो इस पर चर्चा होने लगी कि प्रिंसिपल प्रेम कुमार कट्टर ईमानदार आदमी है। लोगों में बहुत इज्जत है, सारे हल्के के लोग इनको जानते हैं और आम आदमी पार्टी के पुराने वालेंटियर हैं। लेकिन उनके पास चुनाव लड़ने को पैसा नहीं है। इस पर मैने कहा था कि जब हमने पहला चुनाव लड़ा था, तो हमारे पास भी पैसे नहीं थे, लेकिन जब जनता साथ देगी, तो चुनाव जीत जाएंगे। हमने पूरे पंजाब में चुन-चुन कर अच्छे और ईमानदार लोगों को टिकट दिया है, ताकि ईमानदार सरकार बने।
पंजाब को अब एक कट्टर ईमानदार मुख्यमंत्री की जरूरत- अरविंद केजरीवाल
‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भगवंत मान भी कट्टर ईमानदार आदमी हैं और इनके पास भी पैसे नहीं हैं। एक तरफ बादलों का पूरा परिवार और चन्नी साहब हैं, तो एक तरफ सरदार भगवंत मान हैं। पंजाब में अगर कोई आदमी एमएलए बन जाए, तो पांच साल में तीन-चार कोठियां बनवा लेता है और चार-पांच गाड़ियां भी आ जाती हैं। लेकिन भगवंत मान सात साल से सांसद हैं और अभी तक किराए के मकान में रहते हैं। मुझे लगता है कि पंजाब को आज एक कट्टर ईमानदार मुख्यमंत्री की जरूरत है। एक तरफ ऐसे लोग हैं, जिन पर नशा बेचने, रेता बेचने का आरोप है और एक तरफ एक कट्टर ईमानदार आदमी है। जिसने एक चवन्नी किसी से आज तक नहीं लिया है।
कांग्रेस और अकाली दल ने मिलकर पंजाब को लूट लिया- अरविंद केजरीवाल
‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने काफी प्लान बनाया है कि पंजाब को कैसे बदलना है, पंजाब की खेती कैसे बदलनी है। पंजाब से नशा कैसे खत्म करना है, बेअदबी कैसे रोकनी है, बेअदबी करने वालों को सजा कैसे देनी है। युवाओं को रोजगार कैसे देना है और इंडस्ट्री को कैसे वापस लाना है। पंजाब में शिक्षा कैसे ठीक करनी है। जैसे हमने दिल्ली में सरकारी स्कूलों को ठीक किया, वैसे ही पंजाब में भी ठीक करने हैं। पंजाब में दिल्ली की तरह ही अस्पताल भी ठीक करेंगे। पंजाब में बिजली बहुत महंगी है। दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है और फ्री में बिजली मिलती है। पंजाब में भी फ्री में बिजली देंगे और 24 घंटे बिजली देंगे। हमने पंजाब के विकास के लिए काफी प्लान बनाया है। यह सारा प्लान तभी सफल होगा, जब पंजाब में एक कट्टर ईमानदार सरकार आएगी। 1966 में पंजाब अलग राज्य बना था, तब से लेकर आज तक 26 साल कांग्रेस की सरकार रही। 19 साल बादल परिवार की सरकार रही। कांग्रेस और अकाली दल ने मिलकर पंजाब को लूट लिया। दोनों एक-दूसरे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते हैं।
पंजाब को प्रिंसिपल प्रेम कुमार जैसे एमएलए और सरदार भगवंत मान जैसे सीएम चाहिए- अरविंद केजरीवाल
‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चन्नी साहब पर रेता चोरी के आरोप लग रहे हैं। उनके रिश्तेदारों के घर पर ईडी की रेड पड़ी और बड़े-बड़े नोटों की गड्डियां मिलीं। उनको 111 दिन मिले थे और 111 दिन में ही उन्होंने कमाल कर दिया। मैं पंजाब के लोगों से पूछना चाहता हूं कि अगर रेता चोरों की सरकार मिलेगी, तो क्या पंजाब के स्कूल अच्छे हो सकते हैं। अगर रेता चोरों की सरकार मिलेगी, तो क्या बिजली मिल सकती है। अगर रेता चोरों की सरकार मिलेगी, तो क्या आपके बच्चों को अच्छा भविष्य मिल सकता है। नहीं मिल सकता है। आपको आज कट्टर ईमानदार सरकार चाहिए। प्रिंसिपल प्रेम कुमार जैसे ईमानदार विधायक चाहिए और सरदार भगवंत मान जैसे ईमानदार सीएम चाहिए।
हमने दिल्ली में सरकारी दफ्तरों में नेताओं की जगह बाबा साहब और भगत सिंह की तश्वीरें लगाने का निर्णय लिया है- अरविंद केजरीवाल
‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं बाबा साहब डॉ. अंबेडकर जी का भक्त हूं और उनकी पूजा करता हूं। मैंने दिल्ली में एलान किया है कि दिल्ली सरकार के किसी भी दफ्तर या स्कूल में दिल्ली के मुख्यमंत्री की फोटो नहीं लगेगी। बल्कि बाबा साहब अंबेडकर और शहीद-ए-आजम भगत सिंह की फोटो लगेगी। हमारी सरकार बनेगी, तो पंजाब में भी ऐसे होगा। बाबा साहब गरीब परिवार से आते थे और बहुत संघर्ष किया। उन्होंने विदेश से दो-दो पीएचडी की डिग्री ली। बाबा साहब ने अपनी जिंदगी में सबसे अधिक तबज्जो पढ़ाई को दी। उनका सपना था कि आजादी के बाद भारत ऐसा देश होना चाहिए, जहां अमीरों और गरीबों को एक जैसी अच्छी शिक्षा मिले। आजादी के 70 साल के बाद भी बाबा साहब का सपना पूरा नहीं हुआ। लेकिन मैंने कसम खाई है कि बाबा साहब का सपना हम पूरा करेंगे और हर बच्चे को अच्छी शिक्षा देंगे। दिल्ली में हम उनका सपना पूरा कर रहे हैं। अब पूरे देश में बाबा साहब का सपना पूरा करना है और हर बच्चे को अच्छी शिक्षा देनी है। यह आपके वोट के कमाल से ही हो सकता है।
पांच साल केजरीवाल और भगवंत मान की जोड़ी को देकर देखो, पंजाब को खुशहाल कर देंगे- अरविंद केजरीवाल
‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार जब वोट डालने जाना, तो बाबा साहब की तश्वीर अपने सामने रख कर यह सोचना कि आज अगर बाबा साहब जिंदा होते, तो वो किसको वोट देते। एक तरफ रेता चोर है, एक तरफ नशा बेचने वाले हैं और एक तरफ कट्टर ईमानदार भगवंत मान हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि अगर आज बाबा साहब जिंदा होते, तो वो नशा बेचने वाले को वोट देते, रेता चोरों को वोट देते या कट्टर ईमानदार भगवंत मान को वोट देते। आप भी वही करना, जो बाबा साहब अंबेडकर करते। यह चुनाव कोई मामूली चुनाव नहीं है। आज तक अपने पास कोई विकल्प नहीं था। वोट डालने जाते थे, तो एक बार कांग्रेस को दे आते थे। पांच साल कांग्रेस वाले लूटते थे। अगली बार गुस्से में आकर अकाली दल को वोट दे आते थे, फिर पांच साल अकाली दल वाले लूटते थे। हमारे पंजाब का भविष्य आज तक कभी नहीं बना। अभी तक हम जिन लोगों को वोट देते थे, वो लोग बेइमान थे, लुटेरे थे। पहली बार हमारे पास एक ईमानदार पार्टी आई है। इस बार ईमानदार पार्टी को वोट देना। दिल्ली के लोगों ने हमें एक मौका दिया था। हम लोगों ने दिल्ली में खूब अच्छा काम करके दिखाया है। पंजाब के लोगों से अपील है कि आपने 26 साल कांग्रेस को दिए और 19 साल बादल परिवार को दिए। हम आपसे सिर्फ पांच साल मांग रहे हैं। पांच साल केजरीवाल और भगवंत मान की जोड़ी को देकर देखो, पंजाब को खुशहाल कर देंगे।
पंजाब में सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार बहुत ज्यादा है- अरविंद केजरीवाल
आदमपुर में टाउनहाल मीटिंग में जनता के सवालों का जवाब देते हुए ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में इस समय बेरोजगारी बहुत ज्यादा है। पंजाब में सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार बहुत ज्यादा है। बिना पैसे या बिना सिफारिश के किसी को नौकरी नहीं मिलती है। हमने दिल्ली में भी इसे ठीक किया है। अब दिल्ली में सरकारी नौकरियों में पैसे नहीं देने पड़ते हैं। पंजाब में हम बहुत बड़़े स्तर पर इंडस्ट्री शुरू करेंगे। भ्रष्टाचार दूर होगा, तो नए-नए लोगों को लाइसेंस मिलेंगे। व्यापार बढ़ेगा, तो प्राइवेट सेक्टर नौकरियां बढ़ेगी। पंजाब में अभी समय पर किसानों को बिजली नहीं मिलती है। हमारी सरकार बनेगी, तो किसानों को पूरी बिजली दी जाएगी। पुलिस की ड्यूटी के घंटे फिक्स होने चाहिए, उनको छुट्टी मिलनी चाहिए, हम यह भी सुनिश्चित करेंगे।
चन्नी साहब और बादल साहब कभी एक-दूसरे को गाली नहीं देते, ये सारे मिलकर केवल मेरे को गाली देते हैं – अरविंद केजरीवाल
‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 18 साल से उपर की हर महिला को एक-एक हजार रुपए देंगे। हमें खेती ठीक करनी है, व्यापार ठीक करना है, रेड राज खत्म करना है। और बहुत से काम काम करने हैं। सरकार में पैसे की कमी नहीं है, सिर्फ नीयत की कमी है। अच्छी नीयत वाली सरकार हो, तो सबकुछ हो सकता है। चन्नी साहब कभी बादल साहब को गाली नहीं देते और बादल साहब कभी चन्नी साहब को गाली नहीं देते हैं। ये सारे मिलकर केवल मेरे को गाली देते हैं, जैसे मैने पंजाब लूट लिया हो। मेरा क्या कसूर है। मैं आकर यही तो कहता हूं कि आपके स्कूल अच्छे कर दूंगा, आपके अस्पताल अच्छे कर दूंगा, आपकी बिजली अच्छी कर दूंगा, महिलाओं को पैसे दूंगा, तो चन्नी साहब मेरे को गालियां देते हैं। मेरे को इन गालियों की परवाह नहीं है। उपर वाला मेरे साथ है। मेरा दिल कहता है कि इस बार शानदार नतीजे आएंगे।
‘आप’ की सरकार बनी तो विधायकों और मंत्रियों की दखलअंदाजी नहीं चलेगी- भगवंत मान
फिल्लौर में टाउनहाल मीटिंग को संबोधित करते हुए पंजाब में आम आदमी पार्टी के सीएम चेहरा और सांसद भगवंत मान ने कहा कि मीटिंग में युवाओं, किसानों, व्यापारियों आदि ने जो अपनी समस्याएं रखी हैं, इन्हीं समस्याओं का समाधान करना ही हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है। व्यापारी मध्यप्रदेश और राजस्थान जा रहे हैं, क्योंकि पंजाब में उन्हें अच्छा माहौल नहीं मिल रहा है। आज पंजाब सरकार में लोग आपस में ही लड़ रहे हैं। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी, तो राजनीतिक दखलअंदाजी पूरी तरह से बंद होगी। कोई विधायक या मंत्री थाने में फोन करके एसएचओ से किसी व्यक्ति को छोड़ने के लिए कहता है और वह व्यक्ति गलत है, तो हम सबसे पहले अपने विधायक और मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। व्यापारियों को माहौल मिलेगा, खेती को मुनाफे का धंधा बनाएंगे। पंजाब में सरकारी स्कूलों का बुरा हाल है। सरकारी स्कूलों को दिल्ली की तरह बनाएंगे। दिल्ली में शिक्षकों से पढ़ाने के अलावा कोई और काम नहीं लिया जाता है, लेकिन पंजाब में शिक्षकों से पढ़ाई के अलावा बाकी सारे काम करवाए जाते हैं। हमारी सरकार बनेगी, तो शिक्षकों को मान-सम्मान मिलेगा।