फतेहपुर, खागा। अमर शहीद कंचन द्वारा।
आटो नामस पी जी कालेज, शिवपुरी में कालेज के पूर्व लिपिक ने बच्चों से फीस के रूप में लिए गए करीब ढ़ाई करोड़ रुपए हड़प लिए। उसके काम छोड़ने और नए लिपिक के कार्यभार संभालने पर इस घपले का पता चला, जिसके बाद कालेज के निदेशक अभिषेक सिंह ने खखरेरू थाने में शिकायत की है।
कालेज के निदेशक ने खखरेरू थाने में पूर्व लिपिक अविनाश प्रताप पुत्र शिव प्रताप निवासी अम्बांवा पश्चिम मंझनपुर कौशांबी के खिलाफ अपने सगे भाई आनंद प्रताप के साथ मिल कर रुपये गबन करने का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि अविनाश ने कालेज में अपने कार्यकाल के दौरान वर्ष 2018 से 2021 के बीच इस घोटाले को अंजाम दिया है। शक होने पर उसे कालेज से निकाला गया तो नए लिपिक के कार्यभार संभालने और पुराने अभिलेखों की जांच करवाने पर हिसाब किताब में ढाई करोड़ रुपए की हेरा फेरी की बात पता चली है। निदेशक ने पुलिस से मामले में मुकदमा लिखकर मामले में दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई और कालेज को पहुंचाई गए आर्थिक नुकसान की भरपाई करवाने की मांग की है।