- कांग्रेस ने 25 साल और भाजपा ने 15 साल राज किया, दोनों ने सिर्फ घोटाले किए और गोवा के लिए कुछ नहीं किया- अरविंद केजरीवाल
- भाजपा और कांग्रेस के पास गोवा और आपके परिवार को लेकर कोई एजेंडा नहीं है- अरविंद केजरीवाल
- भाजपा सरकार के मंत्रियों पर जॉब, पावर, लेबर व वेंटिलेटर घोटाले और सेक्स स्कैंडल के आरोप हैं- अरविंद केजरीवाल
- मइनिंग को लेकर 36 हजार करोड़ रुपए के लगे आरोप मामले में भाजपा सरकार ने 10 साल में कांग्रेस वालों को बचाने के अलावा कुछ नहीं किया- अरविंद केजरीवाल
- कांग्रेस ने केवल भाजपा की सरकारें बनाने में मदद की है, लोग कांग्रेस में आकर एमएलए बनते हैं और भाजपा में चले जाते हैं- अरविंद केजरीवाल
- अगर आपने भाजपा या कांग्रेस को वोट दे दिए, तो वे पांच साल और राज कर लेंगे, लेकिन गोवा में कुछ नहीं बदलेगा – अरविंद केजरीवाल
- सभी पार्टियों के मतदाताओं से अपील है कि अपना वोट मत बंटने देना, इस बार एक मौका आम आदमी पार्टी को दीजिए- अरविंद केजरीवाल
- आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी, तो हर परिवार को पांच साल में कम से कम 10 लाख रुपए का फायदा होगा- अरविंद केजरीवाल
- ‘आप’ की सरकार आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा, बिजली-पानी, स्वास्थ्य सुविधाएं फ्री देगी, 3 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता और महिलाओं को एक-एक हजार रुपए देगी- अरविंद केजरीवाल
- आम आदमी पार्टी को वोट दीजिए, हम जो भी करेंगे, सबके लिए करेंगे और सबका फायदा होगा- अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली/गोवा, 03 फरवरी, 2022
गोवा दौरे पर आए ‘आप’ संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज भाजपा व कांग्रेस समेत सभी पार्टियों के मतदाताओं से आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील की और कहा कि आप अपनी पार्टी में ही रहिए, लेकिन इस बार अपनी पार्टी को भूलकर आम आदमी पार्टी को वोट दीजिए। कांग्रेस ने 25 साल और भाजपा ने 15 साल राज किया। दोनों ने सिर्फ घोटाले किए और गोवा के लिए कुछ नहीं किया। इनके पास गोवा और आपके को लेकर कोई एजेंडा नहीं है। भाजपा सरकार के मंत्रियों पर जॉब, पावर, लेबर व वेंटिलेटर घोटाले और सेक्स स्कैंडल के आरोप हैं। वहीं, कांग्रेस ने सिर्फ भाजपा की सरकारें बनाने में मदद की है। ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सभी पार्टियों के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि इस बार आप अपना वोट मत बंटने देना। हमारी सरकार बनेगी, तो हम आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा, बिजली-पानी, स्वास्थ्य सुविधाएं फ्री देंगे, तीन हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता और महिलाओं को एक-एक हजार रुपए देंगे। इससे हर परिवार को पांच साल में कम से कम 10 लाख रुपए का फायदा होगा। हम जो भी करेंगे, सबके लिए करेंगे और सबका फायदा होगा।
आपने भाजपा को 15 साल दिए, लेकिन भाजपा की सरकार ने आपके और गोवा के लिए कुछ नहीं किया- अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज गोवा में एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा, कांग्रेस समेत सभी पार्टियों के समर्थकों और मतदाताओं को संबोधित किया। इस दौरान ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दूसरी पार्टी के समर्थकों से अपील करते हुए कहा कि मैं आप सभी को आम आदमी पार्टी में आने के लिए नहीं कह रहा हूं, लेकिन आप अपने लिए, अपने बच्चों और गोवा के भविष्य के लिए इस बार, एक बार झाड़ू पर वोट दे दीजिए और एक बार के लिए अपनी पार्टी को भूल जाइए। संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले भाजपा के समर्थकों और मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के मतदाताओं ने भाजपा को 15 साल गोवा के अंदर राज करने का मौका दिया। मैं भाजपा के मतदाताओं और समर्थकों से पूछना चाहता हूं कि इन 15 सालों में भाजपा ने आपने के लिए क्या किया? कोई एक चीज बता दीजिए, जो भाजपा की सरकार ने आपके लिए और आपके परिवार और गोवा के लिए वो काम किया है। भाजपा ने अपने 15 साल के राज में गोवा के लिए कुछ नहीं किया। अभी भी मैं आपको भाजपा को छोड़कर आने के लिए नहीं कह रहा हूं। मैं केवल यह कह रहा हूं कि इस बार आप आम आदमी पार्टी को वोट दे दीजिए।
जब-जब भाजपा की सरकार आई, तब-तब उसने कांग्रेस वालों को बचाने का काम किया- अरविंद केजरीवाल
‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन 15 सालों में जब भाजपा का राज था, तब भाजपा ने घोटाले किए। आज गोवा के अंदर जो कैबिनेट है, उसमें एक मंत्री पर सेक्स स्कैंडल का आरोप है। एक मंत्री पर जॉब घोटाले का आरोप है। एक मंत्री पर पॉवर घोटाले का आरोप है। एक मंत्री पर लेबर घोटाले का आरोप है। एक मंत्री पर वेंटिलेटर घोटाले का आरोप है। इतने सारे घोटाले इन लोगों ने पांच साल के अंदर किए गए हैं। इस तरह, भाजपा ने पांच साल में घोटाला करने के अलावा कुछ नहीं किया है। भाजपा ने कांग्रेस वालों को बचाने के अलावा कुछ नहीं किया। जब माइनिंग बंद की गई थी, तब कहा गया था कि कांग्रेस की सरकार और कांग्रेस के मंत्रियों ने माइनिंग को लेकर बहुत बड़ा घोटाला किया। इसकी जांच के लिए कमीशन बैठा और 36 हजार करोड़ रुपए का आरोप लगा। उसके बाद भाजपा की सरकार को 10 साल हो गए, लेकिन उन्होंने तो इस पर कांग्रेस वालों के साथ कुछ नहीं किया। इस तरह, जब-जब भाजपा की सरकार आई, तक उन्होंने कांग्रेस वालों को पूरा बचाने का काम किया। भाजपा ने दूसरी पार्टी के नेताओं को सुरक्षा प्रदान की। मैं भाजपा के समर्थकों से कहना चाहता हूं कि अगर आपने और 5 साल दे भी दिए, तो ये क्या करेंगे? इनके पास गोवा के लिए कोई एजेंडा नहीं है। इनके पास आपके परिवार के लिए भी कोई एजेंडा नहीं है। एक बार हमें आप वोट देकर देखिए, हम जो भी काम करेंगे, उसका फायदा आपको भी मिलेगा। हम स्कूल बनाएंगे। उसमें भाजपा वालों के भी बच्चे पढ़ेंगे। हम 24 घंटे बिजली करेंगे, उसमें आपको भी 24 घंटे बिजली मिलेगी। हम फ्री बिजली देंगे, तो भाजपा वालों को भी फ्री बिजली मिलेगी। हम अच्छे हास्पिटल बनएंगे, उसमें भाजपा वालों का भी फ्री इलाज होगा। हम जो कुछ भी करेंगे, उसमें भाजपा के लोगों का भी फायदा होगा। इसलिए मेरी भाजपा के समर्थकों और मतदाताओं से हाथ जोड़कर विनती है कि इस बार, एक बार अपनी पार्टी को भूल कर आम आदमी पार्टी को वोट दें।
‘आप’ वोट दीजिए, हम जो भी करेंगे, सबके लिए करेंगे और सबका फायदा होगा- अरविंद केजरीवाल
वहीं, ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस के समर्थकों और मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने गोवा में 25 साल राज किया है। यह 25 साल कम नहीं होते हैं, यह बहुत होते हैं। अगर कोई पार्टी कुछ करना चाहे, तो उसके लिए यह 25 साल बहुत होते हैं। 25 साल कांग्रेस ने राज किया, तो उसने आपके लिए, आपके परिवार और गोवा के लिए क्या किया? कुछ नहीं किया। कांग्रेस ने केवल घोटाले किए। कांग्रेस ने भी सिर्फ भाजपा के लोगों को बचाया और कांग्रेस ने केवल और केवल भाजपा की सरकारें बनाने में मदद की। कांग्रेस एक तरह से फ्रीडर कॉडर बन गया है। लोग कांग्रेस को ज्वाइन करते हैं और विधायक बन कर भाजपा में चले जाते हैं। कांग्रेस ने गोवा के लोगों को गारंटी दी है कि आपका हर वोट हम भाजपा को सुरक्षित दे देंगे। कांग्रेस ने आपके लिए कुछ नहीं किया है? मेरी कांग्रेस के सभी मतदाताओं से अपील है कि आप आम आदमी पार्टी को वोट दीजिए। एक बार और आपने कांग्रेस को वोट दे दिए, तो उन्होंने 25 साल राज किया है, 5 साल और राज करेंगे, लेकिन गोवों में कुछ बदलने वाला नहीं है। सब कुछ वैसा ही रहेगा, जैसा आज है। कांग्रेस के पास गोवा को लेकर कोई एजेंडा और प्लान नहीं है। आम आदमी पार्टी को 5 साल दीजिए, हम आपके स्कूल ठीक करेंगे, उसमें कांग्रेस के बच्चे भी पढ़ेंगे। हम बिजली 24 घंटे करेंगे, तो वह बिजली कांग्रेस वालों के घर में भी जाएगी। हम बिजली 24 घंटे करेंगे, तो कांग्रेस के लोगों को भी फ्री बिजली मिलेगी। हम जो भी करेंगे, सबके लिए करेंगे और सबका फायदा होगा।
एमजीपी, जीएफपी के समर्थकों से भी अपील, आपकी पार्टी जीतने वाली नहीं है, उनको वोट देने से कोई फायदा नहीं है- अरविंद केजरीवाल
‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अन्य दलों एमजीपी, जीएफपी के समर्थकों से भी अपील करते हुए कहा कि आपकी पार्टी जीतने वाली नहीं है। उनको वोट देने से क्या फायदा है। आप अपना वोट खराब करेंगे। आपका वोट जगह-जगह बंट जाएगा। सभी पार्टियों के कार्यकर्ताओं, समर्थकों और मतदाताओं से मेरी अपील है कि आप सब लोग मिलकर इस बार वोट मत बंटने देना। आम आदमी पार्टी को एक मौका दीजिए। गोवा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी, तो हर परिवार को पांच साल में कम से कम 10 लाख रुपए का फायदा होगा। यह फायदा इस तरह होगा कि हम आपकी बिजली फ्री करेंगे। आपका पानी फ्री करेंगे। अच्छे स्कूल बनाकर आपके बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा फ्री में देंगे। हर परिवार को पूरा स्वास्थ सुविधाएं फ्री में मिलेंगी, सारा इलाज फ्री मिलेगा। हर बेरोजगार को 3 हजार रुपए महीना बेरोजगार भत्ता और हर महिला को हर महीने एक-एक हजार रुपए मिलेंगे। यह सारा मिलाकर जोड़ें, तो एक साल में दो लाख रुपए बनते हैं और पांच साल में 10 लाख रुपए तक का हर परिवार को फायदा होगा। इसलिए मैं कांग्रेस, भाजपा समेत सभी पार्टियों के समर्थकों से अपील करूंगा कि आप लोग अपनी पार्टी में ही रहिए, लेकिन इस बार आप सभी लोग मिल कर झाड़ू का बटन दबा दीजिए।