- आयुष की सभी संस्थाओं ने डॉक्टर प्रदीप अग्रवाल को दोबारा चेयरमैन बनाने पर दिल्ली सरकार का धन्यवाद जताया
नई दिल्ली, 04 फरवरी, 2022
केजरीवाल सरकार ने आयुष के पैरामेडिक्स की वैधानिक संस्था ‘भारतीय चिकित्सा हेतु परा चिकित्सा प्रशिक्षण परीक्षा निकाय, दिल्ली” के चेयरमैन डॉ प्रदीप अग्रवाल के कार्यकाल को पांच साल बढा दिया है। इसके संबंध मैं संबंधित विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।
दिल्ली सरकार की परीक्षा निकाय एक वैधानिक संस्था है, जिसका कार्य दिल्ली में आयुर्वेद यूनानी और सिद्धा पद्धति के पैरामेडिक्स को प्रशिक्षण देना और उनकी एजुकेशन, उनकी प्रेक्टिस को रेगुलेट करना है।
दोबारा चेयरमैन मनोनीत होने पर डॉक्टर प्रदीप अग्रवाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद जताया। स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर उनके हाथों से गजट नोटिफिकेशन की कॉपी प्राप्त की। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने अगले 5 सालों में पैरा चिकित्सा के क्षेत्र में और अधिक कार्य करने के लिए उनका हौसला बढ़ाया।
आयुष की सभी संस्थाओं ने डॉक्टर प्रदीप अग्रवाल को दोबारा चेयरमैन बनने पर बधाई दी और दिल्ली सरकार का धन्यवाद किया। परीक्षा निकाय में मनोनीत होने वाले अन्य सदस्यों में विशेष सचिव (आयुष) स्वास्थ्य विभाग, कंट्रोलर – बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, सचिव – नेशनल कमीशन फॉर आईएसएम, डॉ. जुबेर अहमद- प्रिंसिपल तिब्बिया कॉलेज, डॉ. एस के पांडा, प्रोफेसर तिब्बिया कॉलेज, डॉ. उन्नीकृष्णन -प्रोफेसर चौधरी ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेद चरक संस्थान, डॉ मनोज सिंह, डॉ सुरेश टिक्कू, डॉ. योगिता मुंजाल- डिप्टी डायरेक्टर आयुष विभाग दिल्ली सरकार एवं डॉक्टर शगुफ्ता नसरीन असिस्टेंट डायरेक्टर आयुष विभाग दिल्ली सरकार है।