पंजाब को हराने के लिए सारी पार्टियां फिर इकट्ठी हो गई हैं, इस बार पूरा पंजाब मिलकर इन्हें हराएगा- अरविंद केजरीवाल

दैनिक समाचार
  • ये सारी पार्टियां आम आदमी पार्टी को नहीं, पंजाब को हराना चाहती हैं, ताकि 70 सालों से चली आ रही इनकी लूट जारी रहे- अरविंद केजरीवाल
  • सारी पार्टियां और इनके सारे नेता केवल मुझको और सरदार भगवंत मान को गालियां दे रहे हैं- अरविंद केजरीवाल
  • हमारा कसूर क्या है? हम यही तो कह रहे कि हमें वोट दो, हम पंजाब को एक ईमानदार सरकार देंगे- अरविंद केजरीवाल
  • हम दिल्ली की तरह पंजाब में भी स्कूल, अस्पताल, बिजली व सड़क अच्छा करेंगे और रोजगार देंगे- अरविंद केजरीवाल
  • इस बार सबको इकट्ठे होकर इन सारी पार्टियों को हराना है और पंजाब को बचाना है- अरविंद केजरीवाल
  • यह हम सबके बच्चों के भविष्य की बात है, हमें पंजाब में एक नया और अच्छा सिस्टम बनाना है- अरविंद केजरीवाल
  • मेरी सभी से अपील है कि अब दारू और पैसा बंटना चालू होगा, किसी भी हालत में फिसल मत जाना- अरविंद केजरीवाल
  • भाजपा, कांग्रेस और अकाली दल ने आपको कुछ नहीं दिया, इसलिए इस बार सारे लोग अपनी पार्टियों को भूल कर केवल झाड़ू का बटन दबाना- अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली/पंजाब, 14 फरवरी, 2022

‘आप’ संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस, भाजपा और अकाली दल को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पंजाब को हराने के लिए ये सारी पार्टियां फिर इकट्ठी हो गई हैं, लेकिन इस बार पूरा पंजाब मिलकर इन्हें हराएगा। सारी पार्टियां मिलकर केवल मुझको और सरदार भगवंत मान को गालियां दे रही हैं। ये आम आदमी पार्टी को नहीं, पंजाब को हराना चाहती हैं, ताकि 70 सालों से चली आ रही इनकी लूट जारी रहे। ‘आप’ संयोजक ने पंजाब की जनता से पूछा कि हमारा कसूर क्या है? हम यही तो कह रहे कि हमें वोट दो, हम पंजाब को एक ईमानदार सरकार देंगे। हम दिल्ली की तरह पंजाब में भी स्कूल, अस्पताल, बिजली व सड़क अच्छा करेंगे और रोजगार देंगे। इस बार इन सारी पार्टियों को हराना है और पंजाब को बचाना है। यह हम सबके बच्चों के भविष्य की बात है। ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सभी से अपील करते हुए कहा कि अब दारू और पैसा बंटना चालू होगा। इसलिए किसी भी हालत में फिसल मत जाना। भाजपा, कांग्रेस और अकाली दल ने आपको कुछ नहीं दिया। इस बार सारे लोग अपनी पार्टियों को भूल कर केवल झाड़ू का बटन दबाना।

चन्नी साहब और सुखबीर बादल एक-दूसरे का नाम तक नहीं लेते और सबकी एक ही भाषा है- अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज पंजाब के अमृतसर में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पूरा पंजाब देख रहा है कि पिछले कुछ दिनों से ये सारी पार्टियां और इनके सारे नेता केवल और केवल मुझको और सरदार भगवंत मान को गालियां दे रहे हैं। कल अमित शाह जी पंजाब आए। उन्होंने केवल आम आदमी पार्टी और मेरे को गालियां दीं। चन्नी साहब सुबह उठते हैं और शाम को सोने तक मेरे को और भगवंत मान को गालियां देते हैं। वो तो सुखबीर बादल का नाम भी नहीं लेते हैं। सुखबीर बादल साहब केवल मेरे को और भगवंत मान को गालियां देते हैं। वो भी चन्नी साहब का कभी नाम नहीं लेते हैं। प्रियंका गांधी आईं, वो भी केवल मेरे को गालियां दे रही थीं। ऐसा लगता है कि ये सारे इकट्ठे हो गए हैं और इकट्ठे होकर हम लोगों को गालियां दे रहे हैं। ये सभी एक ही भाषा बोलते हैं और सबकी एक ही शब्दावली है।

सारी पार्टियों को डर है कि अगर ‘आप’ की सरकार बन गई, तो हमेशा के लिए इनकी लूट खत्म हो जाएगी- अरविंद केजरीवाल

‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारा कसूर क्या है? हम पंजाब में जगह-जगह जा रहे हैं, प्रेस कॉफ्रेंस भी करते हैं, इंटरव्यू भी करते हैं। उसमें हम यही तो कह रहे हैं कि दिल्ली में हमने स्कूल अच्छे किए। हमें वोट दो, हम यहां भी स्कूल अच्छे करेंगे। हम यही तो कह रहे हैं कि दिल्ली में हमने अस्पताल अच्छे किए हैं, यहां भी अच्छे करेंगे। यहां पर बहुत सारे बच्चे बेरोजगार हैं, उनको रोजगार देंगे। बेअदबी करने वालों को सजा दिलाएंगे और बेअदबी का न्याय दिलाएंगे। बिजली और सड़क ठीक करेंगे। हम यही तो कह रहे हैं कि पंजाब में एक ईमानदार सरकार देंगे। ये सारी पार्टियां इकट्ठी हो गई हैं। ये आम आदमी पार्टी को नहीं, ये पंजाब को हराना चाहती हैं। ये पार्टियां नहीं चाहती हैं कि किसी भी हालत में आम आदमी पार्टी की पंजाब में सरकार बने। ये पार्टियां चाहती हैं कि जिस तरह से ये पार्टिया 70 साल से पंजाब को लूट रही थीं, ऐसे ही लूटती रहें। ये लूट नहीं बंद होनी चाहिए। इनको डर है कि अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बन गई, तो हमेशा के लिए इनकी लूट खत्म हो जाएगी और फिर इनको लूटने के मौके नहीं मिलेंगे। ये सारी पार्टियां पंजाब को हराना चाहती हैं।

आंख बंद कर अपने सामने अपने बच्चों की तश्वीर रखना और फिर वोट डालना- अरविंद केजरीवाल

‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस बार सब को इकट्ठे होकर इन सारी पार्टियों को हराना है और पंजाब को बचाना है। उपर वाले ने अपने को एक मौका दिया है। पंजाब में एक ईमानदार पार्टी आई हैं, एक अच्छी पार्टी आई है। जो ईमानदार सरकार बनाएगी। सबके बच्चों के भविष्य की बात है। इसलिए सभी लोग को मिलकर इस बार दूसरी सभी रवायती पार्टियों को हराना है और एक नया व अच्छा सिस्टम बनाना है। चुनाव के तीन-चार दिन रह गए हैं। अब दारू और पैसा बंटना चालू होगा। मेरी पंजाब के सभी लोगों से अपील है कि इस बार किसी भी हालत में कोई भी फिसल मत जाना। इस बार अपने को हर हालत में पंजाब को बचाना है। सब लोग आंख बंद करके अपने सामने अपने बच्चों की तश्वीर रखना और वोट डालना। चाहे कांग्रेस का समर्थक हो, चाहे भाजपा का हो, चाहे किसी भी पार्टी का हो, आपकी पार्टियों ने आज तक आपको कुछ नहीं दिया। 70 साल में भाजपा ने भाजपा वालों को क्या दिया? कांग्रेस ने कांग्रेस वालों को क्या दिया? कुछ नहीं दिया। अकाली दल वालों ने अकाली दल कॉडर को क्या दिया? कुछ नहीं दिया। इस बार सारे लोग एक बार अपनी-अपनी पार्टी को भूल कर झाड़ू का बटन दबा देना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *