पूरे देश में सप्ताह भर चलने वाले उत्सव के दूसरे दिन ’मातृ-शक्ति सम्मान कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया

दैनिक समाचार

भारत सरकार के रसायन और उर्वरक और नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री श्री भगवंत खुबा ने पूरे देश में सप्ताह भर चलने वाले उत्सव के तहत नई दिल्ली से जन औषधि रथ, जन औषधि मोबाइल वैन और जन औषधि ई-रिक्शा को झंडी दिखाकर रवाना किया।

JA Rath Flag off-2.jpeg
Jaipur_Rajasthan.jpeg


जन औषधि रथ 4-5 राज्यों को कवर करते हुए 7 दिनों की यात्रा करेगा और वैन और ई-रिक्शा 7 मार्च तक पूरी दिल्ली में यात्रा करेंगे ताकि जमीनी स्तर पर परियोजना और जन औषधि जेनेरिक दवाओं के लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके जो कि सभी के लिए किफायती कीमतों पर उपलब्ध हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00332DH.jpg
https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004VONK.jpg


जन औषधि दिवस समारोह के दूसरे दिन देश की महिलाओं को सम्मानित करने के लिए देश भर में 75 स्थानों पर मातृ-शक्ति सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिलाओं द्वारा उपयोग की जा सकने वाली जन-औषधि की विभिन्न वस्तुओं से युक्त एक उपहार की टोकरी का वितरण किया गया। इन कार्यक्रमों में महिला नेताओं, नगर महापौरों, जन प्रतिनिधियों और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से अन्य प्रतिष्ठित महिलाओं ने भाग लिया है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image005HEHJ.jpg
https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image006PK82.jpg


भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में इस वर्ष सभी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

***

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *