केजरीवाल सरकार ने ‘प्रीमियर लीग प्राइमरी स्टार्स प्रोजेक्ट’ के माध्यम से स्पोर्ट्स एजुकेशन देने के लिए ब्रिटिश काउंसिल के साथ की पार्टनरशिप

दैनिक समाचार

दिल्ली सरकार ने उच्च शिक्षा के अंतर्राष्ट्रीयकरण, टीचर्स के प्रोफेशनल डेवलपमेंट के साथ स्पोर्ट्स एजुकेशन व सांस्कृतिक जुड़ाव को बढ़ावा देने के लिए ब्रिटिश काउंसिल के साथ तीन साल के समझौता ज्ञापन का किया नवीनीकरण

दिल्ली सरकार का विज़न एक ऐसा इको-सिस्टम बनाना जो समाज के हर तबके के छात्रों को बेहतर एजुकेशन और सोशल मोबिलिटी के अवसरों के साथ बनाए ग्लोबल सिटीजन: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

दिल्ली सरकार के स्कूलों में टीचिंग-लर्निंग की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में ब्रिटिश काउंसिल और यूके हमारा विश्वसनीय भागीदार, कई जॉइंट प्रोजेक्ट्स को अंतराष्ट्रीय स्तर पर मिली सराहना: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

06 मार्च, नई दिल्ली

केजरीवाल सरकार ने शैक्षिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए ब्रिटिश काउंसिल के साथ शिक्षा, अंग्रेजी भाषा और कला के क्षेत्रों के अपने 3 वर्षीय पार्टनरशिप को रिन्यू किया| इस पार्टनरशिप का उद्देश्य दिल्ली के युवाओं के लिए वैश्विक अवसर पैदा करना है। रविवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने भारत में ब्रिटिश काउंसिल की डायरेक्टर बारबरा विक्हम ओबीई के साथ इस समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया|

इसके अलावा शिक्षा निदेशालय ने ‘प्रीमियर लीग प्राइमरी स्टार्स प्रोजेक्ट’ के माध्यम से स्पोर्ट्स एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए भी ब्रिटिश काउंसिल के साथ पार्टनरशिप की| ये प्रोजेक्ट एजुकेशनल डेवलपमेंट के लिए फुटबॉल के बेस्ट प्रैक्टिसेज की समझ बढ़ाने के साथ स्कूल के कोचों और टीचर्स को प्रशिक्षित करता है| साथ ही ये इंक्लूसिव और इफेक्टिव फिजिकल एजुकेशन,पीएसएचई (पर्सनल,सोशल,हेल्थ,इकोनोमिकल) एजुकेशन की दिशा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है|

दिल्ली के शिक्षा सचिव एच.राजेश प्रसाद, शिक्षा निदेशक के प्रधान सलाहकार शैलेंद्र शर्मा, दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री के सलाहकार विक्रम भट्ट और भारत में ब्रिटिश काउंसिल के डिप्टी डायरेक्टर रोवन कैनेडी की मौजूदगी में शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता व ब्रिटिश काउंसिल, नार्थ इंडिया की डायरेक्टर राशि जैन ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किया|

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि , दिल्ली सरकार का विज़न एक ऐसा इको-सिस्टम बनाना है जो समाज के हर तबके के छात्रों और युवाओं को बेहतर एजुकेशन और सोशल मोबिलिटी के अवसरों तक पहुंचने में सक्षम बनाता है ताकि उन्हें सही मायने में ग्लोबल सिटीजन बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि हम शिक्षा और संस्कृति में अंतरराष्ट्रीय कोलैबोरेशन पर विश्वास करते हैं क्योंकि ये एजुकेशनल इको-सिस्टम को सक्षम बनाने, विचारों के मुक्त आदान-प्रदान और भविष्य के युवाओं को सक्रिय और सक्षम बनाने की सफलता का कारण बन सकता है!

श्री सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में टीचिंग-लर्निंग की गुणवत्ता को बेहतर बनाने की दिशा में ब्रिटिश काउंसिल और यूके विश्वसनीय भागीदार रही हैं| यहीं कारण है कि ‘दिल्ली स्पोकन इंग्लिश प्रोजेक्ट’ जैसे हमारे कुछ जॉइंट प्रोजेक्ट्स को अंतराष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है। उन्होंने कहा कि अब हम अपने इस पार्टनरशिप के अगले चरण में प्रवेश करते हैं हुए भविष्य में कोलैबोरेशन के नए क्षेत्रों में आगामी दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी , टीचर्स यूनिवर्सिटी व स्कूलों में चले रहे पहलों में नए इनोवेशन अपनाने के लिए यूके के साथ काम करेंगे|

भारत में ब्रिटिश काउंसिल की डायरेक्टर, बारबरा विक्हम ओबीई ने कहा कि , “हमें दिल्ली सरकार के साथ अपनी साझेदारी को रिन्यू करने पर गर्व है| हम स्कूलों में टीचिंग-लर्निंग की गुणवत्ता को बेहतर करने और शिक्षा के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीयकरण के लिए उनके विज़न को सपोर्ट करते है। दिल्ली सरकार और ब्रिटिश काउंसिल के संयुक्त पहल के परिणामस्वरूप दिल्ली के युवाओं और छात्रों के लिए अवसरों में काफी वृद्धि हुई है| उन्होंने आगे कहा, “शिक्षा और संस्कृति में यूके के एक्सपर्ट्स के साथ काम करते हुए हम ऐसे कार्यक्रम तैयार करने के लिए तत्पर हैं जो दिल्ली में छात्रों, शिक्षकों और युवाओं को उनकी क्षमता को बेहतर ढंग से पहचानने और अवसरों का विस्तार करने के लिए तैयार करेंगे।”

ब्रिटिश काउंसिल के साथ एरिया ऑफ़ कोलैबोरेशन

•दिल्ली के स्कूलों में एजुकेशनल डेवलपमेंट के लिए ‘प्रीमियर लीग प्राइमरी स्टार्स’ कार्यक्रम का विस्तार, कार्यक्रम में महिलाओं की 50% भागीदारी सुनिश्चित करना।
•स्कूल और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली सरकार के नेतृत्व में ब्रिटेन के शिक्षा संस्थानों और भविष्य की शिक्षा परियोजनाओं के बीच सहयोग स्थापित करना
•गोइंग ग्लोबल पार्टनरशिप: ब्रिटेन के यूनिवर्सिटीज के साथ दिल्ली के तीन यूनिवर्सिटी द्वारा पाठ्यक्रमों का संयुक्त विकास, जिसमें टीएनई (ट्रांसनेशनल एजुकेशन) और एजुकेशनल कोलैबोरेशन के लिए मजबूत योजनाएं तैयार की जाएँगी जो वैश्विक मानकों को पूरा करे और भविष्य में छात्रों के लिए छात्रों के लिए क्रेडिट कॉम्पराबिलिटी को सक्षम बनाएं|

उल्लेखनीय है कि ब्रिटिश काउंसिल का दिल्ली सरकार की साथ लंबे समय से साझेदार है और दिल्ली सरकार के स्कूलों में अंग्रेजी भाषा सीखने, लिंग संवेदीकरण और स्पोर्ट्स एजुकेशन जैसी इनिशिएटिव को सपोर्ट करता है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *