केजरीवाल सरकार ने दिल्ली विधानसभा में आयोजित सामाजिक कार्यक्रम के द्वारा चिपको आंदोलन के प्रणेता पद्मविभूषण सुंदरलाल बहुगुणा को दी श्रद्धांजली

दैनिक समाचार

सुंदरलाल बहुगुणा जी का व्यक्तित्व युवाओं के लिए आदर्श, अपने काम, व्यक्तित्व, आदर्श और प्रेरणा के साथ सदैव रहेंगे अमर- उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

सुंदरलाल बहुगुणा जी का पूरा जीवन, समाज व पर्यावरण के लिए उनका त्याग आने वाली पीढ़ियों के लिए बनेगा प्रेरणा का स्त्रोत- उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

सुंदरलाल बहुगुणा जी से सीखने की जरुरत,जिन्दगी में आत्ममुग्धता नहीं आएगी बल्कि पेड़ और पर्यावरण ही आयेंगे हमारे काम- उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

उत्तराखंड की संस्कृति-लोगों का सम्मान करती है दिल्ली सरकार, धूमधाम से मनाएंगे पर्यावरण व उत्तराखंड के आइकॉन श्री सुंदरलाल बहुगुणा जी की जयंती- रामनिवास गोयल, अध्यक्ष दिल्ली विधानसभा

6 मार्च, नई दिल्ली

मशहूर चिपको आंदोलन के प्रणेता व हिमालय रक्षक नाम से मशहूर प्रख्यात पर्यावरणविद पद्मविभूषण सुंदरलाल बहुगुणा की स्मृति में रविवार को दिल्ली विधानसभा में एक सामाजिक समारोह का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की गई| इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सुंदर लाल बहुगुणा जी का व्यक्तित्व आज के युवाओं के लिए आदर्श है जिन्होंने अपना पूरा जीवन पर्यावरण और प्रकृति की रक्षा में लगा दिया। आज वो शरीर के रूप में हमारे बीच नहीं है, लेकिन वो अपने काम, व्यक्तित्व, आदर्श और प्रेरणा के साथ सदैव हमारे जीवन से जुड़े रहेंगे|

श्री सिसोदिया ने कहा कि कि सुंदरलाल बहुगुणा जी का पूरा जीवन और समाज व पर्यावरण के लिए उनका त्याग आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा। उनका पूरा जीवन संघर्षों से भरा रहा लेकिन वो तन-मन-धन सब कुछ समर्पित कर मुस्कुराते हुए समाज के लिए काम करते रहे| वो न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे भारत के लिए प्रेरणा के स्रोत थे। उन्होंने कहा कि सुंदरलाल बहुगुणा जैसे महान विभूतियों ने ही अपने काम के बदौलत भारत को भारत बनाने का काम किया है।

श्री सिसोदिया ने कहा कि हमें सुंदरलाल बहुगुणा जी से ये सीखने की जरुरत है कि जिन्दगी में आत्ममुग्धता काम नहीं आएगी बल्कि पेड़ और पर्यावरण ही हमारे काम आयेंगे| उन्होंने कहा कि सुंदरलाल बहुगुणा सहित दिल्ली दिल्ली विधानसभा में लगी राष्ट्र-निर्माताओं की हर एक तस्वीर हमें राष्ट्र के प्रति उनकी कुर्बानियों को दर्शाती है|

विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने कहा कि सुंदरलाल बहुगुणा जी जिस ढंग से देश व समाज के लिए काम किया , पर्यावरण को बचाने का काम किया उसने उन्हें सदा के लिए अमर कर दिया| उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण दिसम्बर में इस कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो सका लेकिन आने वाले समय में दिल्ली में सुंदरलाल बहुगुणा जी की स्मृति में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा| उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार उत्तराखंड की संस्कृति व वहां के लोगों का सम्मान करती है इस दिशा में हम उत्तराखंड के लोगों व समस्त दिल्लीवासियों से अपील करते है कि आने वाले समय में उत्तराखंड के आइकॉन श्री सुंदरलाल बहुगुणा जी की जयंती को पूरी दिल्ली में गाँधी जयंती के तर्ज पर मनाया जाए|

उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम में दिल्ली सरकार की ओर से सुन्दरलाल बहुगुणा जी के परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया गया| कार्यक्रम में सुन्दरलाल बहुगुणा के पुत्र व वरिष्ट पत्रकार राजीव नयन बहुगुणा, उत्तराखंड प्रकोष्ठ प्रभारी हरीश अवस्थी, उत्तराखंड अकादमी के सचिव जीतराम भट्ट, उत्तराखंड अकादमी के उपाध्यक्ष व शिक्षाविद एम.एस. रावत सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *