- पंजाब चुनाव के बाद हिमाचल प्रदेश में बढ़ रहा आम आदमी पार्टी का कुनबा, बड़ी संख्या में कांग्रेस के युवा नेताओं ने ली ‘आप’ की सदस्यता
- मनीष ठाकुर समेत यूथ काँग्रेस से जुड़े रहे 23 बड़े नाम हुए आम आदमी पार्टी में शामिल
- आम आदमी पार्टी (हिमाचल) के चुनाव प्रभारी सत्येंद्र जैन ने कांग्रेस के पूर्व युवा अध्यक्ष समेत 23 युवा नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई
- दूसरी पार्टी में मौजूद अच्छे लोग जो बदलाव की इस राजनीति का हिस्सा बनना चाहते हैं, उन सभी का आम आदमी पार्टी में स्वागत है- सत्येंद्र जैन
नई दिल्ली, 21 मार्च, 2022
अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी गुड गवर्नेंस मॉडल से प्रभावित होकर, अनेकों क्षेत्रों से प्रतिष्ठित लोग पुरानी राजनीति और भ्रष्टाचार को पीछे छोड़कर आम आदमी पार्टी द्वारा शुरू किए गए बदलाव की राजनीति में शामिल हो रहे हैं। पंजाब में क्लीन स्वीप के बाद, आम आदमी पार्टी ने देश की राजनीति में एक मजबूत जगह बनाई है और तेजी से पूरे देश के अन्य राज्यों पर अपना प्रभाव बढ़ाने की कोशिश जुट गयी है। इसी कड़ी में आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन की मौजूदगी में कांग्रेस की हिमाचल शाखा का एक बड़ा हिस्सा आप में शामिल हो गया। कांग्रेस नेता श्री मनीष ठाकुर, केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेंस से प्रेरित अपने सभी साथियों समेत आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। इस अवसर पर श्री जैन ने कहा कि पार्टी को पूरे हिमाचल प्रदेश से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है और लोग बदलाव के लिए मतदान करने के लिए तैयार हैं। आम आदमी पार्टी के गवर्नेंस मॉडल की मांग पूरे देश में हो रही है। दूसरी पार्टियों में कई अच्छे लोग हैं जो आम आदमी पार्टी से जुड़ कर इस बदलाव की राजनीति का हिस्सा बनना चाहते हैं। उन सभी लोगो का आम आदमी पार्टी में स्वागत है।
आम आदमी पार्टी के हिमाचल प्रदेश के चुनाव प्रभारी और दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन ने प्रदेश यूथ काँग्रेस के अध्यक्ष मनीष ठाकुर सहित 23 अन्य युवा नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई। मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, ‘एक हफ्ते पहले आम आदमी पार्टी ने फैसला किया था कि वह हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में सभी 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। मैंने यह घोषणा राज्य की राजधानी शिमला में भी की थी। इस घोषणा के बाद, हमें पूरे राज्य से जबरदस्त और शानदार प्रतिक्रिया मिली है। हिमाचल प्रदेश के कई युवा और जागरूक नेता आज आम आदमी पार्टी में शामिल होने के लिए आगे आए हैं। उन्होने आगे कहा, “मनीष ठाकुर, जो आज हमारे आम आदमी पार्टी परिवार में शामिल होने वाले कई महत्वपूर्ण नामों में से एक हैं, 1998 में एनएसयूआई में शामिल होने के बाद युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं। उन्होंने अपनी अध्यक्षता से पहले संगठन में कई उल्लेखनीय पदों पर कार्य किया है, जिसमें शामिल हैं – पीजी कॉलेज सोलन में कैंपस अध्यक्ष, एनएसयूआई, राज्य महासचिव एनएसयूआई, पीवाईसी महासचिव, एलवाईसी अध्यक्ष शिमला, आईवाईसी सचिव, आईवाईसी महासचिव और युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष। वह कांग्रेस पार्टी के सबसे उत्कृष्ट युवा नेताओं में से एक हैं, जो अपने जैसे सभी लोग जो अरविंद केजरीवाल सरकार के गवर्नेंस मॉडेल से जुड़ना चाहते हैं, उन्हे आदमी पार्टी मे जोड़ रहे है। दूसरी पार्टियों में कई अच्छे लोग हैं जो आम आदमी पार्टी से जुड़ कर इस बदलाव की राजनीति का हिस्सा बनना चाहते हैं। उन सभी लोगो का आम आदमी पार्टी में स्वागत है।”
मनीष ठाकुर के साथ आज आप में शामिल होने वाले प्रमुख लोगों की सूची
- साजिद अली – सचिव, प्रदेश कांग्रेस कमिटी
- अत्तर कपूर – महा-सचिव, प्रदेश कांग्रेस कमिटी
- राकेश ठाकुर – ग्राम पंचायत प्रधान, कुनिहार; पूर्व एनएसयूआई अध्यक्ष (जिला- सोलन)
- गौरव ठाकुर – पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष, अर्की
- जय लाल शर्मा – बीडीसी सदस्य; पूर्व राज्य एनएसयूआई महासचिव; युवा कांग्रेस महासचिव (चोपल विधानसभा)
- गौरव बंचैक – महासचिव, प्रदेश युवा कांग्रेस
- भानु शर्मा – बीडीसी सदस्य (कसौली विधानसभा)
- ईशान ओहरी – प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव (उना विधानसभा)
- सुधीर सुमन – युवा कांग्रेस महासचिव
- जसवीर सिंह – जिला परिषद सदस्य (महादेव वार्ड, मंडी)
- विवेक जसवाल – ग्राम पंचायत प्रधान (सिमस जिला, मंडी)
- मनोज शर्मा – युवा कांग्रेस महासचिव, हिमाचल प्रदेश
- जगपाल चौहान – पूर्व युवा कांग्रेस महासचिव, हिमाचल प्रदेश
- पदम नेगी – युवा कांग्रेस महासचिव, सिरमौरी
- पंकज सिंगला – युवा कांग्रेस महासचिव, सिरमौरी
- प्रवेश शर्मा – युवा कांग्रेस महासचिव, शिलाई
- रितेश मेहता – कांग्रेस के पूर्व महासचिव, सिरमौर जिला
- राधेश्याम – जिला कांग्रेस कमेटी सचिव, मंडी
- रोनी घेड़ा – प्रवक्ता, राज्य युवा कांग्रेस
- अनीश राठौर – पूर्व महासचिव, राज्य युवा कांग्रेस
- विशाल दुरी – जिला युवा कांग्रेस महासचिव, ऊना
- चेतन चौहान – पूर्व महासचिव, प्रदेश युवा कांग्रेस
- सागर क्लांटा – राज्य उपाध्यक्ष, मीडिया सेल एनएसयूआई