कल तनु की डेट थी…,

दैनिक समाचार

डेट उसी लड़के के साथ थी जिस लड़के से
अगले महीने तनु की शादी होनेवाली थी…,

तनु को उस लड़के से शादी नहीं करनी थी… लड़का सरकारी कर्मचारी था

तनु डेट पर सिर्फ इसीलिए गई थी ताकि उस लड़के को मना कर सके…,

जब वो लड़का तनु को उसके घर देखने आया था…,तब उसने तनु को साड़ी में देखा था…,
और तनु को सभ्य संस्कारी समझकर तभी उससे शादी करने का फैसला कर बैठा था…,ऐसा तनु का को महसूस हो गया था…,

इसलिए तनु ने कल डेट के लिए
डैमेज जीन्स और जैकेट पहन रखी थी ताकि
वो लड़का तनु को मॉडर्न समझकर नापसन्द कर दे…,

उसके लड़के को ना कैसे कहना है…,
यही सोचते हुए तनु रेस्टोरेंट पहुँची…,

वो लड़का वहाँ पहले से आ चुका था…,
आज उसने काफी अच्छे से खुद को ड्रेस्ड कर रखा था और काफी स्मार्ट भी लग रहा था…,

उसने खुद बैठने से पहले तनु के लिए चेयर खींची..और एक जेंटलमैन की तरह तनु को देखते हुए स्माइल भी किया…,

लेकिन तनु को इन सबसे कहाँ फर्क पड़नेवाला था वो तो सिर्फ उस लड़के को ना कहने आई थी…,

तनु ने उस लड़के से कहा…,
“मैं यहाँ तुमसे कुछ कहने आई हूँ…,”

लड़के ने कहा मुझे पता है…,
“तुम यही कहना चाहती हो न…,
कि तुम्हें ये शादी नहीं करनी…,”

“फिलहाल कुछ ऑर्डर कर लेते हैं…,
और खाने के बाद इस बारे में बात करते हैं…,
क्योंकि भूख में इंसान का दिमाग ठीक से नहीं चलता…,”

उसने तनु की तरफ एक छोटा सा
गिफ्ट बॉक्स सरकाते हुए कहा…,
“प्लीज़ इसके लिए ना मत कहना…,”

तनु ने उसे लेने से इंकार कर दिया तो
लड़के ने जबरन वो बॉक्स तनु के बैग में डाल दिया…,

ये देखकर तनु को गुस्सा आ गया…,
वो बोल पड़ी…,
“मुझे कुछ नहीं खाना…,तुम पहले पापा को फोन करो और उनसे कहो कि ये शादी तुम्हें नहीं करनी…,”

लड़के ने बोल दिया…,
“जाओ मैं नहीं करता फोन…,
और ये शादी अब होकर रहेगी…,
देखता हूँ तुम कैसे रोकती हो…,”

ये सुनने के बाद…,
तनु गुस्से में लाल होकर पैर पटकती हुई
वहाँ चली आई…,

घर आकर कुछ देर बाद…,
जब उसने वो गिफ्ट बॉक्स खोला तो उसमें एक प्यारी सी ‘रिंग’ और एक ‘लेटर’ पड़ा हुआ था…,

‘रिंग’ देखकर तनु को और भी गुस्सा आया…,
लेकिन तनु ने जब उस ‘लेटर’ को पढा
तो उसका गुस्सा तुरन्त प्यार में बदल गया
तनु खुशी से नाचने लगी।

लड़के के प्रति सम्मान से सर झुक गया
उसको विश्वास नहीं हो रहा था कि लड़का इतना समझदार है।

तनु ने पूरे परिवार को इकट्ठा करके हां कर दी वो उसी दिन उस लड़के से शादी के लिए मान गई…,
.
.
.
.
.
.
.
.
.
उस ‘लेटर’ में यही लिखा था कि…,
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

“ पुरानी पेंशन बहाल होने वाली है…” ?
ध्यान से पढ़ने के लिए धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *