- नौकरी के दौरान दिल्ली आना-जाना लगा रहता था, एक बार दिल्ली के सरकारी स्कूल को देखा, तभी केजरीवाल जी के बदलाव की राजनीति से जुड़ने का मन बना लिया- भास्कर राव
- ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भास्कर राव को पटका व टोपी पहनाकर आम आदमी पार्टी में किया शामिल
- ‘आप’ के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया, ‘आप’ कर्नाटक के चुनाव प्रभारी दिलीप पांडेय और कर्नाटक प्रदेश संयोजक पृथ्वी रेड्डी भी रहे मौजूद
- ‘आप’ कोई पार्टी नहीं है, बल्कि एक आंदोलन की तरह है; जब लोग हमारे इस आंदोलन से जुड़ेंगे और समाज की प्रगति के लिए मिलकर काम करेंगे, तभी देश आगे बढ़ेगा- अरविंद केजरीवाल
- भास्कर राव के आने से न सिर्फ कर्नाटक में, बल्कि पूरे देश में आम आदमी पार्टी को मजबूती मिलेगी- अरविंद केजरीवाल
- अब दिल्ली और पंजाब में ‘आप’ की सरकारों के काम पूरे देश में दिखाई दे रहे हैं, इससे पूरे देश में एक नई उम्मीद जग रही है- मनीष सिसोदिया
- अपने करियर में किए गए सराहनीय कार्यों के चलते भास्कर राव कर्नाटक के पीपल्स कमिश्नर कहे जाते हैं- मनीष सिसोदिया
- जिन लोगों को लगता है कि पार्टियों ने शिक्षा, रोजगार, जन कल्याण और विकास पर काम नहीं किया, वे लोग उन कामों को आगे बढ़ाने के लिए ‘आप’ को ज्वाइन करें- मनीष सिसोदिया
- कर्नाटक में लोगों का सरकार पर से भरोसा उठ चुका है और लोग चाहते हैं कि वहां भी कुछ बदलाव आए- भास्कर राव
नई दिल्ली, 04 अप्रैल, 2022
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आज “पीपल्स कमिश्नर” कहे जाने वाले बेंगलुरु के पूर्व पुलिस कमिश्नर भास्कर राव आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारस्कर राव को पटका और टोपी पहनाकर पार्टी में स्वागत किया और कहा कि ‘आप’ कोई पार्टी नहीं है, बल्कि एक आंदोलन की तरह है। जब लोग हमारे इस आंदोलन से जुड़ेंगे और समाज की प्रगति के लिए मिलकर काम करेंगे, तभी देश आगे बढ़ेगा। भास्कर राव के आने से न सिर्फ कर्नाटक में, बल्कि पूरे देश में आम आदमी पार्टी को मजबूती मिलेगी। इस दौरान ‘आप’ के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि अब दिल्ली और पंजाब में ‘आप’ की सरकारों के काम पूरे देश में दिखाई दे रहे हैं। इससे पूरे देश के लोगों में एक नई उम्मीद जग रही है। जिन लोगों को लगता है कि राजनीतिक पार्टियों ने शिक्षा, रोजगार, जन कल्याण और विकास पर काम नहीं किया, वे उन कामों को आगे बढ़ाने के लिए ‘आप’ को ज्वाइन करें। वहीं, भास्कर राव ने कहा कि नौकरी के दौरान दिल्ली आना-जाना लगा रहता था। एक बार दिल्ली का स्कूल देखा, तभी इस बदलाव की राजनीति से जुड़ने का मन बना लिया।
कर्नाटक कैडर के आईपीएस अधिकारी रहें भास्कर राव आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें पार्टी का पटका और टोपी पहनाकर आम आदमी पार्टी में स्वागत किया। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, कर्नाटक में ‘आप’ के चुनाव प्रभारी एवं विधायक दिलीप पांडेय, कर्नाटक आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक पृथ्वी रेड्डी समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इस दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पूर्व आईपीएस अधिकारी भास्कर राव को पार्टी में शामिल होने पर बधाई देने के साथ-साथ कर्नाटक समेत पूरे देश के विकास के लिए पूरी ईमानदारी और लगन के साथ काम करने के लिए शुभकामनाएं दीं।
आम आदमी पार्टी कोई पार्टी नहीं है, यह एक आंदोलन की तरह है- अरविंद केजरीवाल
पूर्व आईपीएस अधिकारी भास्कर राव का पार्टी में स्वागत करते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के लिए बहुत खुशी का दिन है कि भास्कर राव जैसे व्यक्तित्व आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। आम आदमी पार्टी कोई पार्टी नहीं है, यह एक आंदोलन की तरह है। हम लोग चाहते हैं कि देश को बचाने के लिए देश के सभी अच्छे लोग आम आदमी पार्टी में आएंगे और इस आंदोलन से जुड़ेंगे और समाज की प्रगति के लिए मिलकर काम करेंगे, तभी देश आगे बढ़ेगा, तभी देश को बचाया जा सकता है। इसलिए मैं बेहद खुश हूं और आम आदमी पार्टी में भास्कर राव का तहे दिल से स्वागत है। भास्कर राव जी के आम आदमी पार्टी में आने से न सिर्फ कर्नाटक में, बल्कि पूरे देश में आम आदमी पार्टी को मजबूती मिलेगी।
जिन लोगों को लगता है कि पार्टियों ने शिक्षा, रोजगार, जन कल्याण और विकास पर काम नहीं किया, वे लोग उन कामों को आगे बढ़ाने के लिए ‘आप’ को ज्वाइन करें- मनीष सिसोदिया
वहीं, आम आदमी पार्टी मुख्यालय पर प्रेस वार्ता कर पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा जिस तरह से काम किए जा रहे हैं और दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार की छवि केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेंस के रूप में उभरी है, उसका पहला बड़ा असर पंजाब में देखने को मिला और पंजाब में भी आम आदमी पार्टी की प्रचंड बहुमत की सरकार बनी। अब दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकारों के काम पूरे देश में दिखाई दे रहे हैं। उसको देखकर पूरे देश में एक नई उम्मीद जग रही है। जब पंजाब का परिणाम आया था, उस दिन ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने देशभर के लोगों का आह्वान किया था कि जहां-जहां भी देश के लोग कुछ करना चाहते हैं और जहां भी लोगों को यह लगता है कि राजनीतिक पार्टियों ने शिक्षा पर काम नहीं किया, अर्थ व्यवस्था पर काम नहीं किया। रोजगार पर काम नहीं किया, जन कल्याण पर काम नहीं किया और लोगों के विकास पर काम नहीं किया, वहां-वहां के लोग आगे आएं और खुद उन कामों को आगे बढ़ाने के लिए आम आदमी पार्टी को ज्वाइन करें। ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के इस आह्वान की लहर अब पूरे देश में चल पड़ी है। मुझे बहुत खुशी हो रही है कि दक्षिण में भी अब इसकी चर्चा हो रही है।
कोविड के दौरान भास्कर राव पुलिस के साथ-साथ समाज कल्याण की कमान भी संभाले थें- मनीष सिसोदिया
‘आप’ के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज कर्नाटक के वरिष्ठ आईपीएस (सेवानिवृत्त) भास्कर राव अपनी नौकरी छोड़कर अरविंद केजरीवाल जी के साथ में आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किए हैं। भास्कर राव, आईपीएस अधिकारी रहे हैं। इन्होंने नौकरी के दौरान दिल्ली आते-जाते पिछले पांच-साल साल में ‘आप’ सरकार का काम देखा और वे खुद अपनी इच्छा से पार्टी में शामिल हुए। वो दिल्ली सरकार के स्कूलों में भी गए और वहां से उन्हें लगा कि यही राजनीति देश के लिए होनी चाहिए और यह राजनीति आगे बढ़नी चाहिए। जब अरविंद केजरीवाल ने आह्वान किया, तो उन्होंने अपनी नौकरी छोड़कर आज आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया। अभी नौकरी छोड़ने से ठीक पहले, भास्कर राव कर्नाटक में बंगलूरू के पुलिस कमिश्नर थे। वहां कोविड के दौरान भी पुलिस कमिश्नर रहे। जब कोविड के दौरान सरकारें असफल हुईं। पार्टियां असफल हुईं और जो काम चुने हुए नेताओं और सरकार को करना था और जब कुछ नहीं हुआ, तो भास्कर राव ने पुलिस के साथ-साथ व्यक्तिगत रूप से समाज कल्याण की कमान संभाली और अपने दम पर उन्होंने लोगों के लिए वे सारे काम किए, जो सरकार से लोग अपेक्षा कर रहे थे। चाहे ऑक्सीजन की कमी हो, दवाइयों की जरूरत हो या खाने की जरूरत हो। उन्होंने हर तरह की जरूरतों को पूरा किया। इनके पूरे कैरियर को देखते हुए, खासकर अभी कोविड के दौरान इनके काम को देखते हुए वहां के लोगों ने पुलिस कमिश्नर की जगह इनका नाम पीपल्स कमिश्नर रख दिया। आज भास्कर राव कर्नाटक के पीपल्स कमिश्नर कहे जाते हैं। आम आदमी पार्टी में शामिल होने के लिए भास्कर राव जी का धन्यवाद करता हूं। साथ ही, देश के उन तमाम लोग, जो जनता से जुड़ा हुआ महसूस करते हैं और जिनको लगता है कि जनता के बीच हमारी काम करने की छवि है और जो आम आदमी पार्टी को ज्वाइन करके इस पूरे आंदोलन को आगे बढ़ना चाहते हैं, वो आगे आएं।
कर्नाटक में ज्यादतर लोग अब बदलाव का स्वागत करने के लिए तैयार हैं- पृथ्वी रेड्डी
वहीं, ‘आप’ कर्नाटक के संयोजक पृथ्वी रेड्डी ने कहा कि हम सभी जिस बदलाव की तलाश कर रहे हैं, वह तभी आएगा, जब ‘आप’ के आंदोलन में स्थानीय लोग शामिल होंगे। इसलिए, हम यह देखकर बहुत खुश हैं कि यह देशभर में गति पकड़ रहा है। कर्नाटक में अधिक से अधिक लोग अब बदलाव का स्वागत करने के लिए तैयार हैं, क्योंकि उन्होंने भाजपा, कांग्रेस और जेडीएस की पारंपरिक राजनीति से उम्मीद छोड़ दिया है। अल्पकालिक सरकारें राज्य के लोगों के लिए अच्छा नहीं कर रही हैं। कर्नाटक एक बड़ा राज्य है और इसकी प्रगति के लिए एक नई दिशा स्थापित करना तभी संभव होगा, जब अधिक कुशल और समान विचारधारा वाले लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हों।
केजरीवाल जी का मॉडल ऑफ लीडरशिप केवल दिल्ली तक सीमित नहीं होना चाहिए, इसको कर्नाटक तक लेकर जाना है- भास्कर राव
आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी भास्कर राव ने कहा कि मैं जब भी दिल्ली आया करता था, तब यहां हुए बदलाव को करीब से देखा। एक दिन मेरे टैक्सी ड्राइवर ने मुझे दिल्ली सरकार के स्कूलों में हुए बदलाव को दिखाने के लिए स्कूल लेकर गया। स्कूल को देखकर मुझे विश्वास नहीं हुआ कि सरकारी स्कूल ऐसे हो सकते हैं। देश में आम आदमी को सबसे ज्यादा शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा की जरूरत है। यह मैं अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में दिल्ली में अच्छी तरह से देखा हूं। मैं अरविंद केजरीवाल जी के जीवन चरित्र से अत्यंत प्रभावित हूं। आम आदमी पार्टी ने राजनीति का परिदृश्य ही बदल दिया है। केजरीवाल साहब हमेशा प्रगति, स्वच्छ प्रशासन और विकेद्रीकरण की बात करते हैं। यही सब देखकर पंजाब के लोगों ने बहुत बड़ा बहुमत दिया है। कर्नाटक का आम आदमी भी चाह रहा है कि कुछ बदलाव आए। क्योंकि वे लोग पारंपरिक पार्टियों को देख चुके हैं। लोग बदलते हैं, लेकिन व्यवस्था नहीं बदलती है। आम आदमी पार्टी ने व्यवस्था में बदलाव लाया है। हम लोग दिल्ली के शासन को कर्नाटक में ले जाएंगे और वहां जो एक आम आदमी चाहता है, उसमें बदलाव लाएंगे। उन्होंने कहा कि हम यही चाहते हैं कि कर्नाटक के लोग जीतें। कर्नाटक के आम आदमी की जिंदगी में परिवर्तन आए। दिल्ली का शासन यूनाइटेड नेशन के 18 विकास के लक्ष्य हैं, उसके अनुसार चल रहा है। हम आम आदमी पार्टी में भारतीय संविधान, आम आदमी और राष्ट्र को धुरी मानते हुए काम करेंगे। कर्नाटक में लोगों का सरकार पर से भरोसा उठ चुका है। वहां पर भ्रष्टाचार बहुत बढ़ गया है। तीनों पारंपरिक पार्टियों को देखने के बाद मुझे यही लगा कि अरविंद केजरीवाल जी का जो मॉडल ऑफ लीडरशिप है, वो केवल दिल्ली तक सीमित नहीं होना चाहिए, यह पंजाब तक जा चुका है और अब इसको कर्नाटक तक लेकर जाना है। आने वाले समय में हम ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी, मनीष सिसोदिया जी और सभी वरिष्ठ लोगों के साथ मिलकर कर्नाटक में भी बहुत बड़ा बदलाव लेकर आएंगे। पारंपरिक सभी पार्टियों को लोग देख चुके हैं, उनके पास अब नया कुछ नहीं है। कर्नाटक की जनता चाहती है कि अब कुछ नया आए। दिल्ली और पंजाब में जो हो रहा है, हमें उसी तरह का मॉडल कर्नाटक में भी लेकर आना है।
पूर्व आईपीएस अधिकारी भास्कर राव के बारे में
भास्कर राव 1990 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में कर्नाटक कैडर के अधिकारी रहे हैं। उन्होंने मांड्या, दावणगेरे, शिमोगा, हुबली-धारवाड़ शहर, कोडागु, बैंगलोर शहर और बैंगलोर ग्रामीण जिले में पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपायुक्त के रूप में कई पदों पर कार्य किया है। भास्कर राव संयुक्त राज्य अमेरिका में 09/11 के हमलों के बाद विदेशी कंपनियों के संरक्षण के साथ करीब से जुड़े थे, जब वे बैंगलोर ग्रामीण जिले के पुलिस अधीक्षक थे। उन्होंने कर्नाटक राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (केईओएनआईसीएस) के रूप में काम किया, जहां कई नवीन योजनाएं शुरू की गईं। भास्कर राव उस समय केएसआरटीसी में निदेशक, संचालन भी थे, जब संगठन वोल्वो बसों, इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन, जैव ईंधन, डिपो कम्प्यूटरीकरण के लिए नया सॉफ्टवेयर और टिकटों की बुकिंग और कम्यूटर रिलेशन जैसे कॉर्पाेरेट संगठन में रूपांतरित हो रहा था।
उन्होंने कर्नाटक सरकार के परिवहन आयुक्त के रूप में कार्य किया। उस दौरान राजस्व संग्रह में दो गुना वृद्धि हुई। बुनियादी ढांचे का विस्तार हुआ और कर्मियों को फिर से तैयार किया गया। लाइसेंस और वाहन पंजीकरण ऑनलाइन किया गया और लाइसेंस पुस्तकों के बजाय चिप आधारित स्मार्ट कार्ड और आर.सी. पुस्तकें जारी किए जाने लगे। पुलिस महानिरीक्षक, आंतरिक सुरक्षा के रूप में, उन्होंने कर्नाटक राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल बनाने और पूरे कर्नाटक में 4.60 लाख निजी सुरक्षा कर्मियों और 1500 निजी सुरक्षा एजेंसियों को सुव्यवस्थित व मजबूत करने की नींव रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके नेतृत्व में भारतीय नौसेना, तट रक्षक और गोवा शिपयार्ड के साथ उत्कृष्ट सहयोग करके तटीय सुरक्षा पुलिस को मजबूत किया गया।
भास्कर राव ने मैसूर शहर के पुलिस आयुक्त रहने के अलावा आतंकवाद विरोधी, केंद्रीय रेंज, रेलवे, प्रशिक्षण, वन, पुलिस आयुक्त, बेलगाम शहर और उत्तरी रेंज जैसे कई कार्यक्षेत्रों के पुलिस महानिरीक्षक के रूप में भी कार्य किया। भास्कर राव कर्नाटक राज्य रिजर्व पुलिस के 12 बटालियन और भारतीय रिजर्व पुलिस की 2 बटालियन की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद रहे। उन्होंने महामारी के दौरान 2019-2020 में बैंगलोर शहर के पुलिस आयुक्त के रूप में भी काम किया। वह आंतरिक सुरक्षा प्रभाग और कर्नाटक रेलवे पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भी रहे। भास्कर राव को सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक-2008, विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक-2015, युद्ध क्षेत्र, कोसोवो, यूगोस्लाविया 2000 में अंतर्राष्ट्रीय शांति स्थापना में प्रदान की गई सेवाओं के लिए संयुक्त राष्ट्र पदक से सम्मानित किया जा चुका है।