हिमाचल प्रदेश में भाजपा ने खोई सारी विश्वसनीयता, आप को विकल्प के रूप में देख रहे लोग-मनीष सिसोदिया

दैनिक समाचार

हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी के बढ़ते लोकप्रियता से घबराई भाजपा, बौखलाहट में ‘आप’ द्वारा निकालने जा रहे लोगों को कर रही पार्टी में शामिल- मनीष सिसोदिया

हरमेल धीमान के बाद हिमाचल की तरक्की को लेकर गंभीर 1,000 से ज्यादा ब्लाक-जिला स्तर कर कार्यकर्त्ता होने जा रहे आम आदमी पार्टी में शामिल-मनीष सिसोदिया

हिमाचल के लोग चाहते है ऐसी सरकार जो दिल्ली-पंजाब की सरकारों की तरह कर सके काम, हिमाचल में भी दिल्ली-पंजाब जैसे शानदार काम करवाने के लिए लोग हो रहे ‘आप’ में शामिल मिलकर लिखेंगे एक नए हिमाचल की इबारत- मनीष सिसोदिया

14 अप्रैल, नई दिल्ली

“हिमाचल प्रदेश की जनता अब वहां आम आदमी पार्टी को विकल्प के रूप में देख रही है| इससे भाजपा वहां 2 तरह के नुकसान झेल रही है| पहला- लोगों को उम्मीद नहीं है कि भाजपा हिमाचल में स्कूल, अस्पताल, रोजगार, बिजली आदि के लिए कुछ कर पाएगी| दूसरा- आप की बढ़ती लोकप्रियता से घबराई और छटपटाती भाजपा अपनी पार्टी में उन लोगों को शामिल करने लगी है जिन्हें ‘आप’ पार्टी से निकालने वाली थी| ऐसे में भाजपा के वे कार्यकर्त्ता जो हिमाचल की तरक्की को लेकर गंभीर थे वो अब हिमाचल की बेहतरी के लिए आम आदमी पार्टी में शामिल होने रहे है|” आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को एक प्रेस-कांफ्रेंस के दौरान ये बाते कही|

श्री सिसोदिया ने कहा कि भाजपा हिमाचल में पूरी तरह से बिखर चुकी है| भाजपा के हाल ऐसा है कि उसके पुराने नेता पार्टी छोड़कर आप में शामिल हो रहे है| इसी कड़ी में भाजपा के 30 साल पुराने नेता हरमेल धीमान जिन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में रहते हुए राष्ट्रीय स्तर व हिमाचल में एससी विंग संभालने का काम किया आम आदमी पार्टी में शामिल हो और उनके साथ 20 वरिष्ठ कार्यकर्त्ता भी आप में शामिल हुए है| साथ ही कुछ दिनों में उनके साथ के हिमाचल के 1,000 से अधिक जिले व ब्लाक स्तर के कार्यकर्त्ता आम आदमी पार्टी में शामिल होने जा रहे है क्योंकि उन्हें भाजपा से उम्मीद नहीं है कि वो हिमाचल की तरक्की के लिए कुछ कर पाएगी|

श्री सिसोदिया ने कहा कि हिमाचल की जनता पिछले 4.5 सालों में भाजपा के नेतृत्त्व से परेशान हो चुकी है| इन 4.5 सालों में भाजपा ने हिमाचल में कोई काम नहीं किया है| इसलिए अब हिमाचल की जनता आम आदमी पार्टी को विकल्प के रूप में देखने लगी है| उन्होंने कहा कि जिस तरह पंजाब-दिल्ली में स्कूलों-अस्पतालों व बाकि बेसिक सुविधाओं के लिए काम हुआ है उससे प्रभावित होकर और हिमाचल में भी वैसे ही शानदार काम करवाने के लिए अब हिमाचल के लोग आम आदमी पार्टी में शामिल होकर एक नए हिमाचल की इबारत लिखेंगे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *