हिमाचल में बढ़ा रहा आम आदमी पार्टी का कुनबा, विश्वस्तरीय खिलाड़ी सुनील शर्मा समेत 106 युवाओं ने थामा आप का दामन

दैनिक समाचार

हिमाचल के सरकारी सिस्टम से तंग आकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए युवाओं को कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिलाई सदस्यता

”दिल्ली की तरह हिमाचल में भी युवा खिलाड़ियों को इंटरनेशनल लेवल की सुविधाएं देंगी आम आदमी पार्टी”- सत्येंद्र जैन

”इस बार हिमाचल की जनता नकल करने वालों की नहीं बल्कि अकल वालों की सरकार बनाएंगी”- सत्येंद्र जैन

केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेंस से प्रभावित होकर हिमाचल के युवा ‘आप’ में हुए शामिल

नई दिल्ली, 18 अप्रैल, 2022


आम आदमी पार्टी का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। केजरीवाल सरकार की ओर से स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, सड़क समेत तमाम क्षेत्रों में किए जा रहे ऐतिहासिक कार्यों से प्रभावित होकर लगातार लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को हिमाचल में आम आदमी पार्टी (आप) के चुनाव प्रभारी एवं दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन की मौजूदगी में हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से ताल्लुक रखने वाले अल्ट्रामैरॉथन एथलीट सुनील शर्मा समेत 106 युवाओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा। वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन ने ‘दि ग्रेट इंडिया रन’ के हीरो व धावक सुनील शर्मा का स्वागत किया और आम आदमी पार्टी के कार्यालय में उनके साथ उनके समर्थकों के साथ ‘आप’ की सदस्यता दिलाई।

हिमाचल में आम आदमी पार्टी (आप) के चुनाव प्रभारी सत्येंद्र जैन ने सैंकड़ों लोगों की मौजुदगी में सुनील शर्मा के उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनपर आम आदमी पार्टी में सच्ची निष्ठा व लग्न से कार्य करने का विश्वास जताया। वहीं, सुनिल शर्मा ने आम आदमी पार्टी की कार्यशैली से प्रभावित होकर पार्टी को दिन दुनी रात चौगुनी सफलता की ओर अग्रसर करने का मंत्री सत्येंद्र जैन को विश्वास दिलाया।

सत्येंद्र जैन ने कहा, सुनील शर्मा एक विश्वस्तरीय धावक है। उन्होंने 2016 में द ग्रेट इंडिया रन में दिल्ली से मुंबई तक 1480 किमी तक दौड़ लगाई थी। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के लिए चंडीगढ़ से दिल्ली 250 किलोमीटर दौड़ 38 घंटे 25 मिनट में पूरी की। पहलगाम से बाबा अमरनाथ का अप-डाउन मात्र 18 घंटे में पूरा किया, जबकि आम आदमी को यहां पर तीन दिन लगते हैं। सुनील नियमित रूप से विभिन्न राज्यों में होने वाले मैराथन कार्यक्रमों में हिस्सा लेते है। वह 2018 में सिरमौर रन-2 में 24 घंटे में 214.73 किलोमीटर की दूरी तय कर एशियाई रिकॉर्ड धारक बनें थे। सुनील सोशल मीडिया पर हजारों युवा एथलीटों के प्रेरणा स्रोत बन चुके हैं। सुनील और उनके साथी अरविंद केजरीवाल सरकार के गवर्नेंस मॉडेल से बेहद प्रभावित है, और इसी वजह से उन्हें आम आदमी पार्टी मे जोड़ रहे है।

वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन ने कहा, जिस तरह आम आदमी पार्टी दिल्ली में युवाओं और खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं दे रही है उसी तरह हिमाचल में भी इंटरनेशनल लेवल की सुविधाएं खिलाड़ियों को दी जाएगी। युवाओं को 100- 200 किमी दूर जाकर अभ्यास करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। भविष्य में हिमाचल में कई सारे सुनील शर्मा होंगे, जो सुविधाओं के अभाव में भटकेगें नहीं, बल्कि देश के लिए मेडल जीतकर लाएंगे।

उन्होंने कहा, अभी तक भापजा के नेता और कार्यकर्ता कहते थे कि अरविंद केजरीवाल सरकार लोगों को सुविधाएं फ्री में बांट रही है लेकिन अब भाजपा खुद ही हमारी नकल कर रही है, लेकिन फिर भी पूरी तरह नकल करने मे नाकाम है। केजरीवाल सरकार की तरफ से दिल्ली में पिछले चार साल से महिलाओं के लिए बस यात्रा फ्री है। 20 हजार लीटर पानी मुफ्त दिया जा रहा। पर भाजपा केवल आधे इलाकों में पानी फ्री करने की बात कह रही है। अगर दूसरी पार्टी को हमें कॉपी करना पड़ रहा है तो इससे साफ है कि आम आदमी पार्टी सही है। भाजपा ने साबित कर दिया कि जो भी उन्होंने पिछले कई सालों से लोगों को उनकी मुफ्त सुविधाओं से वंचित रखा, वो बिल्कुल गलत था। जब असली आम आदमी पार्टी हिमाचल पहुंच चुकी है तो नकल करने वालों की जरूरत नहीं है। इस बार हिमाचल की जनता नकल करने वालों की नहीं बल्कि अकल वालों की सरकार बनाएंगी।

इस मौके पर सुनील शर्मा ने कहा, हिमाचल में नेताओं और सरकारी सिस्टम से तंग आकर मैं आज आम आदमी पार्टी से जुड़ रहा हूं। मैं पिछले 20 वर्षों से खेल रहा हूं। पिछले 4 वर्षों से भारत को विश्व स्तर पर भी रिप्रेजेंट कर रहा हूं। यूएस, साउथ अफ्रीका, ब्राजील फ्रांस, ताइवान में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुका हूं। लेकिन एक इंटरनेशनल खिलाड़ी होने के बावजूद केंद्र सरकार और हिमाचल सरकार द्वारा मुझे अपने होम-टाउन में खेलने के लिए मैदान तक की सुविधा नहीं दी गई। प्रैक्टिस के लिए मुझे चंडीगढ़ जाना पड़ता है। गांव में भी कई युवा ऐसे है जिनमें खेल की प्रतिभा तो है लेकिन सुविधाएं नहीं मिल पा रही। वे अभ्यास करने के लिए इतनी दूर नहीं जा सकते। सरकार से सुविधाओं की मांग करने पर केवल निराशा ही हाथ आती है। विदेशों में खिलाड़ियों के डॉक्टर्स, फिजियोथैरेपिस्ट, कोच, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर, स्टेडियम हैं लेकिन यहां स्थिति बेहद बदहाल है।

सुनील शर्मा ने कहा, मैं एक आम इंसान और एक किसान का बेटा हूं। अगर मैं किसी पॉलिटिशन या किसी मंत्री का बेटा होता तो मुझे अच्छी फैसिलिटी और जॉब मिलती। मैं पिछले 6 साल से खुद के लिए और युवाओं के लिए लड़ाई लड़ रहा हूं, ताकि हमारे देश के युवा स्पोर्ट्स में आगे जाएं और देश का नाम रोशन करें। यह तभी संभव होगा जब उन्हें बेहतर प्लेटफार्म मिलेगा। हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर राफटिंग और क्रिकेट के लिए तो पॉलिसी बनाते है पर एक एथलिट के लिए कोई पॉलिसी नहीं है। हमें सपोर्ट करने वाला कोई नहीं। यही कारण है कि स्पोर्ट्स छोड़कर मुझे मजबूरन राजनीति में आना पड़ा, ताकि आम आदमी पार्टी के साथ जुड़कर दूसरे युवाओं के लिए बेहतर कर पाऊं।
उन्होंने कहा, राजनीति मे खेल खेलों लेकिन खेलों में राजनीति नहीं होनी चाहिए। मैं आज तक 2 लाख किलोमीटर से ज्यादा भाग चुका हूं लेकिन कभी इतना नहीं थका हूं, जितना हिमाचल विधानसभा और सेक्रेटेरिएट के चक्कर काटकर थक चुका हूं। आम आदमी पार्टी खिलाड़ियों के बारे में सोचती है। दिल्ली सरकार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाकर और विभिन्न सुविधांए मुहैया कराकर खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभाओं को देश और दुनिया के सामने प्रदर्शित करने का मौका दे रही है। मैं आप की नीतियों से और अरविंद केजरीवाल के काम को देखते हुए पार्टी से जुड़ रहा हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *