Forbes के अनुसार: 123.1अरब डॉलर के साथ गौतम अडानी विश्व के धनवानों में पांचवें स्थान पर था, वहीं 103.7अरब डॉलर के साथ मुकेश अंबानी आठवें स्थान पर.
ब्लूमबर्ग वलियनयेर इंडेक्स के अनुसार, दो दिन पहले 119अरब डॉलर के साथ छठे स्थान पर था, जबकि 102अरब डॉलर के साथ मुकेश अंबानी नौवें स्थान पर था.
धन का अतिशय एकत्रीकरण किसी भी अर्थव्यवस्था के लिए शुभ का लक्षण नहीं है, क्योंकि इससे उपभोग प्रवृत्ति में कमी होती है.
अतः अर्थव्यवस्था के सर्वांगीण विकास के लिए धन का समुचित वितरण जरूरी है.
जिस प्रकार की व्यक्ति का एक पैर बहुत लंबा हो और दूसरा बहुत छोटा हो, तो वह लंगड़ा ही कहलायेगा.
— प्रो.राम भरत ठाकुर