हम कम्युनिस्ट क्यों बने.

दैनिक समाचार


===========
• हम कम्युनिस्ट विशिष्ट प्रकार के मानव हैं, हमारी परवरिश अलग प्रकार की मिट्टी में हुई है , हम मानते हैं कम्युनिस्ट पार्टी का सदस्य होना, इससे बड़ा और कोई सन्मान नहीं हो सकता है !

• हम कम्युनिस्ट जिंदगी से प्यार करते हैं और , जिंदगी को मुक्तभाव से जी लेने के लिऐ हम किसी भी प्रकार के जोखिम उठाने हिचकिचाते नहीं है और जिंदगी का आनंद लूटने वाले , शोषण , अत्याचार, दमन के सामने झुकने से इन्कार करते हैं ! और, उसके सामने संघर्ष करते हैं !

• हम कम्युनिस्ट हमारी जिंदगी जितनी उत्कटता से मानव जाति से प्यार करते हैं और इसलिए इस जगत में मानवमात्र के लिये शोषणमुक्त, वर्गविहीन, स्वतंत्र एवं मुक्त आनंद जीवन की प्राप्ति के लिये चल रहे संघर्षों का समर्थन करते हैं !

• हम कम्युनिस्ट स्वतंत्रता के आशिक हैं ! हमारे देश की स्वतंत्रता और सार्वभौमत्व, मुक्त मानव की तरह जीने का मूल आधार है , और, इसलिये भारत की स्वतंत्रता और सार्वभौमत्व की रक्षा की लड़ाई में अग्रिम पंक्ति में रहते हैं !
विजय ठाकुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *