कृष्णन अय्यर की पोस्ट

दैनिक समाचार

आजके अखबारो में LIC के IPO का विज्ञापन पढ़िए..मैं जो बातें लगातार लिख रहा हूँ वो बातें LIC अपने विज्ञापन में बोल्ड अक्षरों में लिख रहा है..

LIC के विज्ञापन में “रिस्क टू इन्वेस्टर” में कई पॉइंट है..मैं केवल 2 पॉइंट पर लिख रहा हूँ

◆ दूसरा पॉइंट :
LIC ने लिखा है कि IPO से मिला पूरा पैसा प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया को दिया जाएगा..LIC को IPO से एक पैसा भी नही मिलेगा

? यानी IPO का पैसा भारत सरकार का कर्ज चुकाने इस्तेमाल होगा..IPO से LIC को कुछ भी नही मिला तो LIC बेचा क्यो? अब तो समझिए कि LIC क्यो बिक रही है!!

◆ पांचवा पॉइंट :
30 सेप्टेम्बर 2021 को LIC की बेसिक वैल्यू/Embedded वैल्यू के केवल 1.11 गुना पर शेयर बेचे जा रहे है..जबकि मार्केट एवरेज 3.96 गुना का बनता है..

? बेसिक वैल्यू का 3.96 गुना करने पर लगभग 4000₹ प्रति शेयर बनते है..4000 का माल 949 पर क्यो बेचा जा रहा है? LIC को HDFC/SBI से भी सस्ते पर बेचा जा रहा है..

★★ LIC का IPO भारत मे सबसे बड़ी चोरी और विश्व की सबसे बड़ी इन्शुरन्स कंपनी को कूड़े के भाव बेचने का एक ट्रेलर मात्र है..

✋ 75 सालों में जनता ने LIC को 39 लाख करोड़ सौंप दिए..और 39 लाख करोड़ को 6 लाख करोड़ बता कर उद्योगपतियों के हवाले किया जा रहा है..जनता ने बरबादी को अपना मुस्तकबिल बनाया है..

krishiyer #अर्थचर्चा #vss

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *