पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ को केंद्रीय यूनिवर्सिटी बनाने के पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ पंजाब के 9 छात्र संगठनों की पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में मीटिंग हुई। जिसमें नीचे दी गई मांगों पर 8 जून को चंडीगढ़ में केंद्र सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन करने का फ़ैसला किया गया –
1) पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ को पंजाब को दिया जाए और इसका केंद्रीकरण बंद कर दिया जाए।
2) नई शिक्षा नीति के जरिए शिक्षा के निजीकरण, भगवाकरण और केंद्रीकरण की नीति रद्द करो। 3) पंजाब की सरकारी यूनिवर्सिटियों की सारी वित्तीय जिम्मेदारियां सरकार उठाए ।
द्वारा: पीएसयू (ललकार), पीएसयू (शहीद रंधावा), पीएसयू, पीआरएसयू, एसएफ़एस, डीएसओ, पीएसएफ़, एआईएसएफ़ और एसएफ़आई।