-दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय ने आज नजफगढ़ के खेड़ा डाबर की हरे कृष्णा गोशाला का लिया जायज़ा
-दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय ने हरे कृष्णा गोशाला में 500 किलो वाट पैदा करने वाले पॉवर प्लांट का किया उद्घाटन
-हरे कृष्णा गोशाला को मॉडल गोशाला के रूप में किया जाएगा विकसित – गोपाल राय
-इस मॉडल के तहत दिल्ली की बाकि गौशालाओ का किया जाएगा विकास – गोपाल राय
-गोशाला की छत पर लगाया जाएगा सोलर पॉवर प्लांट, साथ ही दी जाएगी बायोगैस प्लांट की सुविधा – गोपाल राय
-बायो गैस के अवशेषों से बनाई जाएगी खाद – गोपाल राय
नई दिल्ली, 8 जून 2022
दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय ने आज नजफगढ़ के खेड़ा डाबर में स्थित हरे कृष्णा गोशाला का जाएज़ा लिया | इस गोशाला को दिल्ली के मॉडल गोशाला के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव रखा गया हैं | दिल्ली की मॉडल गोशाला में सोलर पॉवर प्लांट और बायो गैस प्लांट भी लगाया जाएगा | इसके साथ ही बायोगैस से निकलने वाले अवशेष से खाद भी बनाई जाएगी | विकास मंत्री गोपाल राय ने गोशाला का जायज़ा लेने के बाद गोशाला के पुराने स्ट्रक्चर पर बन कर तैयार किए गए 500 किलो वाट पैदा करने वाले पॉवर प्लांट का उद्घाटन किया |
गोशाला का जायज़ा लेने के बाद, महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता के दौरान विकास मंत्री गोपाल राय ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि केजरीवाल सरकार दिल्ली को एक मॉडल शहर के रूप में विकसित करने के लिए हर उचित कदम उठा रही हैं | इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए सरकार का अगला कदम दिल्ली की गोशालाओं को मॉडल गोशाला के रूप में विकसित करना हैं | जो ना ही केवल दिल्ली के मवेशियों को एक उचित वातावरण देगी बल्कि इससे सम्बंधित लोगों को विभिन्न रोज़गार के अवसर भी प्रदान करेगी |
उन्होंने बताया कि दिल्ली की गोशालाओं को मॉडल गोशाला के रूप में विकसित करने के पहले चरण में नजफगढ़ स्थित हरे कृष्णा गोशाला को विकसित किया जाएगा | भविष्य में भी इसी मॉडल के तहत दिल्ली कि बाकि गौशालाओ का विकास किया जाएगा | जिसमें गायों के रहने, उनके चारे, उपचार तथा उनके घूमने की उचित व्यवस्था होगी। ये गौशालाएं आत्मनिर्भर होगी तथा इनका विकास पर्यावरण के अनुकूल किया जाएगा। यह गोशाला इससे सम्बंधित लोगों की आय में वृद्धि करने के लिए भी एक उचित अवसर प्रदान करेंगी | साथ ही इन गोशालाओं में समय -समय पर किसानों, पशुपालको व पर्यावरण संरक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान भी किया जाएगा।
-खेड़ा डाबर की गोशाला को बनाया जाएगा दिल्ली की पहली मॉडल गोशाला
दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय ने मॉडल गोशाला के बारें में प्रकाश डालते हुए बताया कि दिल्ली के नजफगढ़ के खेड़ा डाबर में स्थित हरे कृष्णा गोशाला लगभग 24 एकड़ में फैली हुई हैं | दिल्ली के मॉडल गोशाला के रूप में हरे कृष्णा गोशाला को विकसित करने का प्रस्ताव रखा गया हैं | जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्य परियोजनाओं के तहत यहाँ विकास किया जाएगा | इसमें मुख्यतः गोशाला से लगभग 5 मेगा वाट पॉवर पैदा करना (जिसमें से अभी 500 किलो वाट गौशाला के पुराने स्ट्रक्चर पर बन कर तैयार हो गया है), गौशाला के मेन एंट्री गेट के सामने आईजीएल द्वारा बायोगैस का प्लांट लगाना, बायोगैस प्लांट के अवशेषों से जैविक खाद बनाना आदि शामिल हैं | यह मॉडल गोशाला आधुनिक सुविधाओं से लैस होने के साथ साथ इससे सम्बंधित लोगों के लिए विभिन्न रोज़गार के अवसर भी पैदा करेगी |