उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ड्रेज़िंग कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के अधिकारियों के साथ की नजफगढ़ नाले के डिसिल्टिंग को लेकर की समीक्षा बैठक
नजफगढ़ नाले के सौंदर्यीकरण, डिसिल्टिंग और जल शोधन से यमुना के प्रदूषण स्तर में कमी लाने में मिलेगी मदद
9 जून, नई दिल्ली
दिल्ली सरकार नजफगढ़ नाले के सौन्दर्यकरण, वाटर ट्रीटमेंट व डिसिल्टिंग का काम करवाएगी| इस बाबत उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को ड्रेज़िंग कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के उच्चाधिकारियों व टेक्निकल टीम के साथ एक समीक्षा बैठक की| बैठक में सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव आशीष कुंद्रा भी शामिल रहे|
ज्ञात हो की ड्रेज़िंग कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के स्पेशलिस्ट द्वारा डिसिल्टिंग के लिए आज नजफगढ़ नाले का निरीक्षण किया गया है| स्पेशलिस्ट की टीम एक सप्ताह के भीतर डेटा एनालिसिस कर दिल्ली सरकार को अपने सुझाव भेजेगी तथा उसके पश्चात विभिन्न फेजों में नजफगढ़ नाले के डीसिल्टिंग के साथ-साथ वहां से जलकुम्भी को भी हटाने का काम किया जाएगा|
दिल्ली सरकार यमुना में बहने वाले प्रमुख नालों के कायाकल्प और सौंदर्यीकरण की दिशा में काम कर रही है। महत्वपूर्ण परियोजना के एक भाग के रूप में नजफगढ़ नाले की सफाई, सौंदर्यीकरण भी शामिल है। इसमें डिसिल्टिंग कर नजफगढ़ नाले के बहाव को बेहतर करना, पानी को ट्रीट करना व सौंदर्यीकरण का काम शामिल है।
उल्लेखनीय है कि 51 किलोमीटर का नाला नजफगढ़ झील से निकलकर दक्षिण पश्चिम, पश्चिम और उत्तरी जिलों से होते हुए वजीराबाद में यमुना नदी में मिल जाता है। इस परियोजना के पूरा होने के बाद से यमुना के प्रदूषण को कम करने में बहुत मदद मिलेगी।