लखनऊ, 5 जनवरी. भाकपा (माले) के एक प्रतिनिधिमंडल की आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए विपक्षी एकता बनाने के उद्देश्य से महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बुधवार को यहां सपा मुख्यालय में वार्ता हुई।
माले प्रतिनिधिमंडल ने सपा अध्यक्ष से कहा कि किसान आंदोलन से पैदा हुई ऊर्जा, रोजगार के सवाल, मजदूरों और स्किम वर्करों के संघर्ष, दमन और नफरत की राजनीति के खिलाफ लोकतंत्र के लिए जारी संघर्षों के आधार पर, एक धारदार विपक्षी एकता बननी चाहिए, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को शिकस्त दी जा सके।
सपा अध्यक्ष ने इससे सहमति जाहिर कर सभी वामपंथी दलों को साथ में आने की अपील की।