उत्तर प्रदेश के सभी इंटरमीडिएट तक के स्कूल/कालेज बंद कर दिये ग्रे हैं, लेकिन प्राइवेट स्कूल वाले अपने पूरे स्कूल स्टाफ को 100% कम्पलशन रख कर ऑनलाइन स्कूल चला रहे हैं।
कहीं बेहतर होता की स्टाफ भी घर से ही ऑनलाइन रहकर खुद को और अपने पूरे परिवार को भी सेफ रखता और वह भी तब जब सरकाररें लगातार हाईटेक और डिजिटल की तरफ देश को ले जाने का प्रयास और बात कर रही हैं।
आज तो चुनाव कैम्पेनिंग तक पूरी डिजिटल हो गई है। ऐसे में क्या देश की बुनियादी आवश्यकता शिक्षा व्यवस्था स्वयं ही सरकार के प्रयासों का मजाक नहीं उड़ा रही हैं ?
सरकार को सभी विकल्पों पर पुनः विचार कर निर्णय लेने की जरूरत है। ताकि इस कोरोनावायरस जैसी महामारी में जान जोखिम से सबको बचाया जा सके।
लेखक : अनुराग बक्षी, कानपुर नगर