इटली का एकीकरण

विश्व इतिहास
  • इटली राष्ट्र का जन्म 2 अप्रैल, 1860 ई. को माना जाता है।
  • 19वीं सदी के पूर्वार्द्ध में इटली में 13 राज्य थे, जो तीन भागों में बँटे थे।
  • इटली के एकीकरण का तलवार गैरीबाल्डी को तथा एकीकरण का जनक जोसेफ मेजिनी को माना जाता है, मेजिनी का जन्म जेनेवा में हुआ था।
  • इटली का एकीकरण 1871 ई. में काउंट कावूर ने किया था, लेकिन इसका श्रेय मेजिनी, काउंट कावूर और गैरीबाल्डी को दिया जाता है।
  • 1871 ई. में ‘रोम’ को संयुक्त इटली का राजधानी घोषित किया गया।
  • इटली की एकता का जन्मदाता नेपोलियन था।
  • इटली के एकीकरण में सबसे बड़ा बाधक ऑस्ट्रिया था।
  • इटली के एकीकरण में सार्डीनिया पीडमौंट राज्य ने अगुवाई की थी। इसकी शुरूआत लोम्बार्डी एवं सार्डीनिया के मेल से हुई। उस समय सार्डीनिया का शासक विक्टर एमैनुएल था।
  • इटली के एकीकरण को अन्तर्राष्ट्रीयकरण काउंट कावूर ने किया था।
  • इटली के एकीकरण के लिए जोसेफ मेजिनी ने ‘यंग इटली’, गैरीबाल्डी ने ‘लालकुर्ती’ नामक सेना एवं गिवर्टी ने ‘कार्बोनरी सोसायटी बनाई थी।
  • ‘‘यदि समाज में क्रान्ति लानी हो, तो क्रान्ति का नेतृत्व नवयुवकों के हाथों में दे दो।’’ यह वाक्य जोसेफ मेजिनी का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *