कांग्रेस के दवाब में दिल्ली सरकार द्वारा किसानों को फसलों का मुआवजा देने पर किसानों ने प्रदेश अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार का स्वागत किया।

दैनिक समाचार

दिल्ली सरकार जनवरी 2022 में हुई रिकार्ड तोड़ बारिश से हुए फसलों के नुकसान का जल्द सर्वे कराकर 30 दिनां के भीतर किसानों को मुआवजा दे। – चौ0 अनिल कुमार

नई दिल्ली, 29 जनवरी, 2022 – दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि पिछले वर्ष अगस्त-सितम्बर 2021 भारी बारिश से दिल्ली देहात के सैंकड़ों किसानों की फसल के नुकसान का मुआवजा दिलाने के लिए दिल्ली कांग्रेस के लगातार दवाब के कारण मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने किसानां को मुआवजा देने के लिए 20,000 रुपये प्रति एकड़ की दर से दिल्ली केबिनेट को मंजूरी देनी पड़ी। प्रदेश कार्यालय में किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए आज दिल्ली देहात के किसानों ने प्रदेश अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पूर्व विधायक श्री विजय लोचव, डा0 नरेश कुमार, जिला अध्यक्ष सतबीर शर्मा और विशाल मान, शांति स्वरुप भी मौजूद थे।

स्वागत करने वाले किसानों में चौ0 सूरज प्रकाश, चौ0 धर्मा, पं0 फूल सिंह, चौ0 अजित यादव, चौ0 धर्मवीर, भगवान स्वरुप, चौ0 राज सिंह गडोदरा, चौ0 अनारा, चौ0 महावीर प्रधान, चौ0 राजिन्द्र प्रसाद, मानचंद मेहरा, चौ0 धीरज सिंह, जय किशन वत्स, राम प्रसाद मुख्य रुप से शामिल थे।

चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के बार-बार दवाब बनाने के बाद ही अपना वायदा निभाने के लिए अरविन्द केजरीवाल ने किसानों को मुआवजा देने के लिए केबिनेट में मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि पंजाब में केजरीवाल के झूठे बयान कि हमने दिल्ली में किसानों को फसल बर्बाद होने का मुआवजा दे दिया है, उसकी सच्चाई सबके सामने उजागर हो गई क्योंकि अरविन्द केजरीवाल ने पंजाब में किसानों की सहानूभूति लेने और दोहरे चरित्र को साफ करने के लिए ही दिल्ली केबिनेट में मुआवजे को मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल केवल वाहवाही और लच्छेदार बाते करके लोगों को गुमराह करते हैं उन्हें किसान के परेशानी और आर्थिक तंगी से कोई लेना देना नही है।

चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है और किसानों के अधिकारों के हक की लड़ाई को हमेशा लडेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा 20,000 रुपये प्रति एकड़ के मुआवजे से किसानों की लागत की भरपाई तक नही होगी। केजरीवाल का किसान विरोधी चेहरा दिल्ली सहित देश के किसान अच्छी तरह पहचानता है कि कैसे तीन काले कृषि कानूनों के लिए उन्होंने किसानों के विरोध में भाजपा सहयोगी बनकर काम किया और दिल्ली में कृषि कानूनों को सर्वप्रथम लागू किया गया।

चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली में स्वामीनाथन रिपोर्ट अनुसार ‘‘किसान मित्र योजना’’ के तहत किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की घोषणा तो कि लेकिन फायदा दिल्ली के किसानां को अभी तक नही दिया गया। उन्होंने कहा कि पीएम किसान योजना के तहत किसानों को 6000 रुपये दिए जाने की योजना को अभी तक लागू नही किया और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना भी लागू नही की गई। प्रदेश अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने जनवरी 2022 में हुई रिकार्ड तोड़ बारिश से गेहूॅ, सरसों के किसानों के हुए नुकसान का सर्वे 15 दिनों में कराने तथा 30 दिनां के भीतर मुआवजा देने की मांग की।

चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि केजरीवाल पंजाब सहित अन्य राज्यों में जिस दिल्ली मॉडल की बात करते है उसकी सच्चाई दिल्ली का जन-जन जानता है कि दिल्ली में मौजूदा विकास कांग्रेस की दिल्ली सरकार की देन है कि पिछले 7 वर्षों में केजरीवाल ने दिल्ली को हर क्षेत्र में बर्बाद कर दिया है।

मुख्य संवाददाता,

…………………नई दिल्ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *