कांग्रेस नेता सुभाष चौधरी और अंकित डेढ़ा तथा भाजपा नेता दीपक कुमार बंसल आम आदमी पार्टी में शामिल

दैनिक समाचार
  • ‘आप’ विधायक दिलीप पांडेय ने सभी का आम आदमी पार्टी में स्वागत किया
  • ‘आप’ विधायक सहीराम पहलवान ने टोपी और पटका पहनाकर सभी को पार्टी में शामिल किया
  • कांग्रेस के विपरीत आम आदमी पार्टी गरीब परिवारों में उभर रहे टैलेंट को अवसर देती है, इसलिए पार्टी में शामिल होने का फैसला किया- अंकित डेढ़ा
  • अरविंद केजरीवाल की नीतियों और योजनाओं से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल होने का मन बनाया- सुभाष चौधरी

नई दिल्ली: 9 मार्च 2022

सत्ता से बाहर होने के डर से बीजेपी दिल्ली निगम की सारी संपत्ति बेचकर अपनी जेब भरने में लगी हुई है। बीजेपी ने निगम का सत्यानाश कर रखा है। जो लोग बदलाव की उम्मीद रखते हैं, वह धीरे-धीरे आम आदमी पार्टी परिवार में शामिल हो रहे हैं। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडेय ने कांग्रेस नेता सुभाष चौधरी और अंकित डेढ़ा तथा भाजपा नेता दीपक कुमार बंसल समेत अन्य सैंकड़ों साथियों का पार्टी में स्वागत किया। ‘आप’ विधायक सहीराम पहलवान ने टोपी और पटका पहनाकर सभी को पार्टी में शामिल किया।

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता, विधायक और विधानसभा में चीफ व्हिप दिलीप पांडेय ने कहा कि आम आदमी पार्टी का कुनबा न सिर्फ बड़ा बल्कि शक्तिशाली भी हो रहा है। लोगों का कहना है कि हमने अरविंद केजरीवाल को जो ज़िम्मेदारियां दीं, उन्होंने बखूबी उन्हें पूरा किया है। जबकी दूसरी ओर बीजेपी ने निगम का सत्यानाश कर रखा है। आज सत्ता से बाहर होने के डर से बीजेपी निगम की सारी संपत्ति बेचकर अपनी जेब भरने में लगी हुई है। लिहाजा, जो लोग दिल्ली में बदलाव चाहते हैं, वह धीरे-धीरे आम आदमी पार्टी परिवार में जुड़ रहे हैं। उसी श्रृंखला में आज कांग्रेस नेता सुभाष चौधरी और अंकित डेढ़ा तथा भाजपा नेता दीपक कुमार बंसल समेत अन्य सैंकड़ों साथी आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं।

सुभाष चौधरी राजनीति के क्षेत्र में पिछले 25 वर्षों से एक सक्रिय कार्यकर्ता हैं। अबतक वह दिल्ली प्रदेश कांग्रेस सचिव थे। उससे पहले 2012 में उनकी धर्मपत्नी रमा चौधरी ने कांग्रेस से चुनाव लड़ा था, जिसमें उनकी जीत में मात्र 100 वोटों की कमी रही। सुभाष चौधरी के साथ उनके कई साथी भी आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उनके नाम हैं: बदरपुर जिला महासचिव नरेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष साहिल, सचिव कुलबीर, महासचिव अरविंद, यूथ कांग्रेस बदरपुर जिला अध्यक्ष शहनशाह, वॉर्ड प्रहलादपुर से अध्यक्ष राकेश लोहिया, सहसचिव मोहित, परमानंद, दीपक और जमील अहमद।

अंकित डेढ़ा आम आदमी पार्टी में शामिल होने से पहले इंचार्ज यूथ कांग्रेस के सचिव थे। वह दिल्ली एनएसयूआई के अध्यक्ष रहे हैं। साथ ही एनएसयूआई के राष्ट्रीय महासचिव के पद पर भी रहे हैं। अंकित डेढ़ा के साथ उनके कई साथी आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उनमें शामिल हैं: युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष रवि शंकर, मुकेश कुमार, शेखर नागर, प्रदीप चौधरी, विक्रम, अंकुर नागर, आसिफ, कपिल यादव, रनवीर भाटी, तरुण जोशी, जावेद, राकेश रौतेला, योगेश भाटी, पवन कुमार, राम कुमार और अमित कुमार।

दीपक कुमार बंसल त्रिलोकपुरी विधानसभा से संबंध रखते हैं। वह भाजपा मंडल कार्यसमिति कार्यकर्ता रहे हैं। उनके साथी जो आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं, उनके नाम हैं: दिनेश, अजय बिड़लान, मुकेश कपूर, कमल कुमार, मोहम्मद सलीम, शारिफ हुसैन, सूरज मिश्रा और इन्द्रजीत शाह।

आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर अंकित डेढ़ा ने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी का धन्यवाद करना चाहूंगा कि आपने मुझे एक ऐसी विचारधारा से जोड़ने का काम किया है, जो आम जनता के लिए काम करती है। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों की जरूरतों को हर संभव प्रकार से पूरा किया है। मैं एक सामान्य मिडल क्लास परिवार से आता था, कांग्रेस का चुनाव जीतकर मैं दिल्ली का अध्यक्ष बना। लेकिन आज कांग्रेस गरीब परिवारों के टैलेंट को दबाने का काम करती है। दिलीप भाई से मेरी बात हुई, उन्होंने आम आदमी पार्टी की विचारधारा से जुड़ने का सुझाव दिया। मैं पहले ही इस पार्टी की योजनाओं से प्रभावित था, इस सुझाव के साथ मुझे लगा कि मैं भी आम जनता की पूरी ईमानदारी से सेवा कर सकता हूं।

आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर सुभाष चौधरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की योजनाओं और नीतियों से प्रभावित होकर मैंने और मेरी पूरी टीम ने पार्टी से जुड़ने का फैसला किया। आम आदमी पार्टी की ओर से हमें जो भी ज़िम्मेदारियां दी जाएंगी, उन्हें हम पूरी ईमानदारी से निर्वाह करेंगे। संगठन के साथ मिलकर काम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *