भारत में नाजीवाद का आयात कर रही मोदी सरकार
Subrato Chatterjeeसुब्रतो चटर्जी

दैनिक समाचार

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एक प्रोफ़ेसर पर किसी संघी लंपट की शिकायत पर क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है. उन पर ये आरोप है कि वे रेप के समाजशास्त्र पढ़ाते हुए हिंदू देवी देवताओं के द्वारा किए गए अनगिनत रेप के मामलों का ज़िक्र क्लास में कर रहे थे. इन बातों के ज़िक्र से एक लंपट की भावना आहत हो गई और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने उस प्रोफ़ेसर पर त्वरित कार्रवाई की.

इधर मध्य प्रदेश में एक थाने में पत्रकारों के एक ग्रुप को किसी बेईमान भाजपाई विधायक की शिकायत पर नंगा कर बिठा दिया गया. कहीं से ख़बर आती है कि कोई भगवाधारी लंपट खुले आम एक समुदाय विशेष के खिलाफ ज़हर उगल रहा है और लोगों को नरसंहार के लिए प्रेरित कर रहा है.

हिजाब, मांसाहार, अजान, लाउडस्पीकर पर गर्मागर्म बहस हो रही है. महंगाई के समर्थक बहुत आक्रामक तरीकों से अपनी कंगाली के समर्थन में ज़ोर-शोर से टीवी पर बाईट दे रहे हैं. गुणगान कर रहे हैं. इन्हीं सबके बीच रेल, भेल, सेल, बैंक सारे बिक रहे हैं. संविदा पर पुलिस और सेना में भर्ती कर नाज़ी जर्मनी के ‘एसएस’ की तर्ज़ पर हत्यारों की फ़ौज बनाने की तैयारी चल रही है.

इसी दौरान सरकारी नौकरियां ख़त्म हो रही हैं और व्यापारी और किसान ख़ुदकुशी कर रहे हैं. नौजवानों को भी ख़ुदकुशी करनी पड़ रही है. अर्थव्यवस्था रसातल में चली गई है. भारत का व्यापारिक घाटा क़रीब 190 करोड़ डॉलर पहुंच गया है और रुपए का पिछले चालीस सालों में सबसे ज़्यादा अवमूल्यन हुआ है.

ये सारी घटनाएं और परिदृश्य को आप अलग-अलग कर नहीं देख सकते हैं. दरअसल मनमोहन सिंह के नेतृत्व में भारत एक तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन गई थी और दुनिया में चौथे नंबर पर थी. भारत की बढ़ती साख से अमरीका परेशान था. पश्चिमी देशों को भारत की आर्थिक विपन्नता इसलिए भाती है कि कमज़ोर भारत हमेशा विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के उपर निर्भर कर एक विशाल बाज़ार बना रहेगा. मोदी सरकार ठीक उसी दिशा में काम कर रही है.

पिछले आठ सालों में मोदी सरकार ने विदेशों से उतना क़र्ज़ लिया जितना पिछली सरकारों ने 65 सालों में नहीं लिया था. नतीजतन, हमारी जीडीपी का क़रीब 42% सिर्फ़ क़र्ज़ चुकाने पर ही खर्च हो रहा है. श्रीलंका की तर्ज़ पर हमारे यहां जनकल्याण कारी योजनाओं पर खर्च नहीं हो रहा है. पांच किलो का मोदी झोला कोई जनकल्याणकारी योजना नहीं है. ये देश की जनता को भिखारी बनाए रखने की फ़ासिस्ट साज़िश है.

‘दाल रोटी खाओ, प्रभु के गुण गाओ’ की धुन पर झूमते हुए गोबरपट्टी ने प्रभु पर किस तरह से वोटों की बारिश कर दी है, ये हमने हाल में ही यूपी चुनाव में देखा है. मतलब साफ़ है. भारत में ठीक उसी तर्ज़ पर नाज़ीवाद निर्यात किया गया है जैसे पश्चिमी देशों द्वारा यूक्रेन में किया गया. वैश्विक परिदृश्य की समझ के बग़ैर आप किसी देश की अंदरूनी राजनीति को नहीं समझ पाएंगे.

आगे एक बहुत लंबी लड़ाई है. इजारेदार, गिरोहबंद पूंजीपतियों और उनके पाले हुए सरकारों के खिलाफ. समाज पर हावी होते लंपट ताक़तों के खिलाफ. मरी हुई अदालतों के खिलाफ. भ्रष्ट नौकरशाही के खिलाफ और सबसे कठिन लड़ाई उस राजनीतिक चेतना के खिलाफ जो जनवादी सोच के विरुद्ध तरह तरह के नारे ले कर खड़ा है, जैसे गांधीवाद, गांधीवादी समाजवाद, लोहियावाद इत्यादि इत्यादि.

कम्युनिस्ट के सिवा नाज़ीवाद को कोई नहीं हरा सकता है, यही अंतिम सत्य है. बिना संपूर्ण गधत्व को प्राप्त किए ये सोचना भी संभव नहीं है कि कोई ईश्वरवादी, भाग्यवादी जनता फ़ासिस्ट लोगों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ेगी. न ही ऐसी कोई राजनीतिक विचारधारा, जो इन बकवास बातों पर विश्वास रखता हो, लड़ सकती है.

आप चुनावी राजनीति के ज़रिए भाजपा को आने वाले एक सौ सालों में नहीं हरा सकते हैं, ये लिख कर रख लीजिए. हां, अगर कुछ अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियां ऐसी बनीं कि इन नाजियों को जाना पड़े तो और बात है. तब तक आप चुनावी लेफ़्ट की एकता और विपक्षी दलों की एकता के तिलिस्म में जीने को स्वतंत्र हैं !
➖➖➖➖➖➖➖➖

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *