डीएसईयू ने ओरिएंटेशन के जरिये बिज़नेस ब्लास्टर्स की टॉप 126 टीमों में शामिल 11वीं कक्षा के बच्चों को बताई बिज़नस में “इनक्यूबेशन” की भूमिका, इनक्यूबेशन की मदद से स्टूडेंट्स सीख पायेंगे बिज़नस के हुनर और स्किल्स

दैनिक समाचार

डीएसईयू द्वारा बिजनेस ब्लास्टर्स इनक्यूबेशन सेंटर के लिए आयोजित ओरिएंटेशन प्रोग्राम में बच्चों के साथ उनके पेरेंट्स भी हुए शामिल, दिखाया भारी उत्साह

डीएसईयू में शुरू होने जा रहा इनक्यूबेश सेंटर हमारे स्कूलों में पढ़ रहे भविष्य के एंत्रप्रेन्योर्स को आगे बढ़ने के लिए देगा मंच- प्रो. निहारिका वोहरा, उपकुलपति, दिल्ली स्किल्स एंड एंत्रप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी

बिजनेस ब्लास्टर्स इनक्यूबेशन सेंटर में विद्यार्थियों को मिलेंगी मेंटरिंग, रेगुलर पिचिंग, बिज़नेस से संबंधित टॉपिक्स पर ट्रेनिंग, वर्कस्पेस, और कंप्लायंस सर्विसेज जैसी सुविधाएं

Image

06 मई, नई दिल्ली

दिल्ली स्किल्स एंड एंत्रप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी ने केजरीवाल सरकार के सुपरहिट प्रोग्राम बिजनेस ब्लास्टर्स के अंतर्गत अपने यहां बिज़नेस ब्लास्टर्स इनक्यूबेशन सेंटर की शुरुआत करने जा रही है जिसके तहत सर्वोदय कन्या विद्यालय, डिस्ट्रिक्ट सेंटर, विकासपुरी में एक ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया| यहां बिज़नेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम के टॉप 126 टीमों में शामिल कक्षा 11वीं के स्टूडेंट्स व उनके पेरेंट्स शामिल रहे| इस ओरिएंटेशन के जरिये बच्चों ने सीखा कि बिज़नस में “इनक्यूबेशन” की क्या भूमिका है और यह किस तरह काम करता है । साथ ही स्टूडेंट्स को बताया गया कि यह किस तरह से बच्चों को उनके स्टार्ट-अप बिज़नस में मदद करेगा, इनक्यूबेशन बिज़नस में रिस्क को कैसे कम करेगा और स्टूडेंट्स कैसे अपने स्टार्ट-अप बिज़नस में इनक्यूबेशन से मिलने वाले सर्विसेज का लाभ उठा पाएंगे ।

Image

इस मौके पर दिल्ली स्किल्स एंड एंत्रप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी की उपकुलपति प्रो.निहारिका वोहरा ने कहा कि बिज़नेस ब्लास्टर्स इन्क्यूबेशन सेंटर दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ रहे भविष्य के एंत्रप्रेन्योर्स के लिए एक बुनियाद का काम करेगा जहाँ से वो अपने नए आइडियाज और इनोवेशन को सही दिशा दे पाएंगे| उन्होंने कहा कि इन्क्यूबेशन सेंटर हर संभव तरीके से उनको सपोर्ट करेगा और एंत्रप्रेन्योरशिप के उनके जर्नी में हर कदम पर उनका मार्गदर्शन करेगा।

Image

दिल्ली स्किल्स एंड एंत्रप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी के बिजनेस ब्लास्टर्स इनक्यूबेशन सेंटर में विद्यार्थियों को मेंटरिंग, रेगुलर पिचिंग/इन्वेस्टर्स के साथ इनवेस्टमेंट मीटिंग, बिज़नेस से संबंधित टॉपिक्स पर ट्रेनिंग के साथ-साथ वर्कस्पेस, रजिस्ट्रेशन, कंप्लायंस सर्विसेज आदि जैसी अन्य सुविधाएं मिलेंगी | अपने आइडियाज को अगले स्तर तक ले जाने और कंपनी बनाने में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को इस सेल में शामिल होने का मौका मिलेगा । विद्यार्थियों को एक हफ़्ते का समय दिया जाएगा जिसमें वे निर्णय ले सकते है कि वे इनक्यूबेटर में शामिल होना चाहते हैं या नहीं और अगले एक सप्ताह तक अपने निर्णय को उन्हें विश्वविद्यालय को सूचित करना होगा ।

इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम में बच्चों के साथ मौजूद उनके पेरेंट्स दिल्ली सरकार के बिज़नस ब्लास्टर प्रोग्राम में अपने बच्चों को हिस्सा लेते और बिज़नस के हुनर और स्किल सीखते देख उत्साहित नज़र आये । इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम में डीएसईयू की उपकुलपति प्रोफ़ेसर निहारिका वोहरा व शिक्षा निर्देशक हिमांशु गुप्ता उपस्थिति रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *